अगली बार IND vs PAK मुकाबले के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, रोहित-विराट को इस वजह से नहीं मिलेगी जगह

Published - 27 Feb 2025, 11:55 AM

IND  vs PAK Asia Cup 2025

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महा मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। 23 फरवरी को दुबई में खेले गए मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा के शानदार नेतृत्व के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी महज 240 रन पर ही ढेर हो गई। लेकिन अगली बार जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमना-सामना होगा तो यह दोनों दिग्गज प्लेइंग इलेवन में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देंगे।

इस कारण नहीं खेलेंगे रोहित-विराट पाकिस्तान के सामने

पाकिस्तान अगली बार भारत (IND vs PAK) से एशिया कप 2025 में दो-दो हाथ करते दिखाई देगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करता दिखाई देगा, लेकिन खास बात यह है कि इस बार भारत के दो सबसे बड़े सुपर स्टार बल्लेबाज यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास ले लिया था, जिसके चलते वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे और ना ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे।

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

साल 2025 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत करने वाला है तो वहीं साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत के साथ श्रीलंका करने वाला है। जबकि वर्ल्ड कप के फॉर्मेट के आधार पर एशिया कप खेला जाता है यानी अगर वनडे वर्ल्ड कप नजदीक होता तो फिर इसे वनडे फॉर्मेट में खेला जाता और टी20 वर्ल्ड कप के नजदीक होने के कारण इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगी यानी एक साल में फैंस के लिए डबल धमाका होने वाला है।

लेकिन विचार करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए भारत आएगा या फिर बीसीसीआई हाइब्रिड मॉर्डल को अपनाते हुए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच भारत के बाहर आयोजित करवाएगी, क्योंकि इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, जिसमें हाइब्रिड मॉडल को अपनाते हुए भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित करवाए गए थे।

सूर्या करेंगे कप्तानी

एशिया कप 2025 में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई दे सकते हैं क्योंकि वर्तमान में वह भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं और उनके अंडर भारत का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है, जिसके बाद वह पहली बार बतौर कप्तान पाकिस्तान (IND vs PAK) से लोहा लेते दिखाई देंगे, तो वहीं उम्मीद की जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी भारत सूर्यकुमार कुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्या को टी20 का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया था।

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6,6..... 59 छक्के-129 चौके, भारतीय युवा बल्लेबाज की हाहाकारी बैटिंग, 309 की स्ट्राइक रेट से खेली 1009 रन की पारी

ये भी पढे़ं- श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 10 तगड़े मिस्ट्री स्पिनर

Tagged:

IND vs PAK IND vs PAK 2025 Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.