6,6,6,6,6,6.....  59 छक्के-129 चौके, भारतीय युवा बल्लेबाज की हाहाकारी बैटिंग, 309 की स्ट्राइक रेट से खेली 1009 रन की पारी

भारत के युवा बल्लेबाज प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 327 गेंदों पर 1009 रन ठोककर क्रिकेट जगत में हाहाकार मचा दिया। उनकी इस पारी में 129 चौके और 59 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
pranav-dhanawade cheshayar

Pranav Dhanawade: भारत के युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। इस युवा बल्लेबाज की 1009 रन की तूफानी पारी देखने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुद को मिलने से नहीं रोक पाए तो वहीं ना जाने कितने ही दिग्गजों ने इस युवा खिलाड़ी को भारत का भविष्य करार कर दिया है। इस युवा बल्लेबाज ने विरोधी टीम के खिलाफ 309 के धांसू स्ट्राइक रेट से 1009 रन ठोक डाले, जिसमें उन्होंने 129 चौके मारे तो बल्ले से 59 गगनचुंबी छक्के भी निकले। इस युवा खिलाड़ी की धांसू पारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है।

15 साल की उम्र में ठोके 1009 रनpranav-dhanawade

हम जिस युवा बल्लेबाज की बात कर रहे हैं उनका नाम प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) है, जिन्होंने साल 2016 में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 327 गेंदों पर नाबाद 1009 रन ठोक दिए। प्रणव की पारी में 129 चौके और 59 छक्के शामिल थे, जिसके दम पर उनकी टीम ने पहली पारी में 1465 का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। धनवाड़े (Pranav Dhanawade) ने क्रिकेट 1009 रन बनाने के लिए मैदान पर कुल 396 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। वहीं, प्रणव की इस पारी को देखने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी समेत कई दिग्गजों ने इस युवा खिलाड़ी को भारत का भविष्य करार कर दिया था। खास बात यह है कि प्रणव ने यह पारी साल 2016 में खेली थी, जिस समय वह मात्र 15 साल के थे।

सचिन ने मिलने के लिए बुलाया

प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) के द्वारा खेली गई 1009 रन की पारी अभी तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। प्रणव ने अपनी इस पारी से उस समय का 117 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। दरअसल, साल 1899 में इंग्लैंड के स्कूली बल्लेबाज कोलिंस ने 628 रन की नाबाद पारी खेली थी, जो कि तब सबसे बड़ा स्कोर हुआ था, लेकिन प्रणव (Pranav Dhanawade) ने इस पारी से न सिर्फ कोलिंग को पछाड़ा बल्कि पृथ्वी शॉ के 546 रन के निजी स्कोर को भी काफी पीछे छोड़ दिया। प्रणव धनवाड़े की इस पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें खुद सामने से मिलने के लिए बुलाया था और मास्टर ब्लास्टर ने अपना एक बैट भी प्रणव को गिफ्ट किया था।

अब कहां हैं प्रणव

प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) के द्वारा खेली गई इस पारी के बाद वह रातों रात स्टार बन गए थे, लेकिन इसके बाद उनके फॉर्म में लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते वह अर्श से सीधा फर्श पर आ गए। खराब फॉर्म ने प्रणव को अंदर तक झकझोर कर दिया था और अंडर-16 के बाद उन्होंने अपना आत्मविश्वास भी पूरी तरह से खो दिया था, लेकिन 2017 में वह यूएके में दिलीप वेंगसरकर की क्रिकेट एकेडमी में खेलने के लिए चले गए थे, तो वहीं, साल 2022 में उन्हें मैनचेस्टर के पास चेशायर में नॉर्थविक क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। चेशायर क्रिकेट लीग 2022 में नॉर्थविक क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए उन्होंने डेब्यू सीजन में 715 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल था।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W...., इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 6 रन पर ये टीम हुई ऑल आउट, सदमे में क्रिकेट जगत

ये भी पढ़ें- इधर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, उधर रिजवान ने हमेशा के लिए UAE से खेलने का किया फैसला

sachin tendulkar Sachin tendulkar Latest Statement Sachin Tendulkar News