श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 10 तगड़े मिस्ट्री स्पिनर

टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें बीसीसीआई ऐसे 15 खिलाड़ियों को सिलेक्ट कर सकता है जो बल्लेबाजी के साथ- साथ अपनी फिरकी का जलवा दिखा सकते हैं.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India घोषित! 15 सदस्यीय दल में 10 तगड़े मिस्ट्री स्पिनर

श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India घोषित! 15 सदस्यीय दल में 10 तगड़े मिस्ट्री स्पिनर Photograph: ( Google Image )

Team India: भारत में टेस्ट सीरीज खेली जाए और स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मा मिला, भला ऐसे कैसे हो सकता है. पूरी दुनिया जानती है भारत अपनी होम कंडीशन में स्पिन ट्रैक बनाकर विपक्षी टीमों को फंसाने में माहिर है. हालांकि श्रीलंका में पिच स्पिन फ्रैंडली है. वहां भी कुछ ऐसा ही नजारा श्रीलंका के खिला टेस्ट सीरीज में देखने को मिल सकता है. इस दौरे पर चयनकर्ता भारत की ऐसी 15 सदस्यीय टीम का चुनाव कर सकते हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी करामात दिखाने में पूरी तरह से सक्षम हो. आइए इस रिपोर्ट में टीम इंडिया (Team India) की संभावित के बारे में जान लेते हैं. 

अगस्त में भारत और श्रीलंका की टीमें होगी आमने-सामने

अगस्त में भारत और श्रीलंका की टीमें होगी आमने-सामने
अगस्त में भारत और श्रीलंका की टीमें होगी आमने-सामने Photograph: ( Google Image )

भारतीय क्रिकेट टीम को फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक इस साल श्रीलंका के दौर पर जाना है. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत अगले साल अगस्त में होगी. WTC 2027 के फाइनल से पहले यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम होगी. भारत की पूरी कोशिश होगी दोनों टेस्ट मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए. लेकिन, श्रीलंका को हलके में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि वो होम कंडीशन में काफी अच्छी क्रिकेट खेलती है. हाल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-0 से कारारी शिकस्त दी थी. इस सीरीज में मिली जीत के बाद मेजबान टीम का मनोबन सातवें आसमान पर होगा. ऐसे में देखना होगा कि टीम इंडिया (Team India) वहां टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करता है. 

अभिषेक शर्मा शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों का डेब्यू!

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों के बाहर होने पर युवा खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में चांस दिया जा सकता है. जिन्होंने सफेद बॉल क्रिकेट में काफी प्रभावित किया. अभिषेक शर्मा टी20 में डेब्यू करने के बाद इस प्रारूप में 2 शतक जमा चुके हैं. तिलक वर्मा ने भी काफी प्रभावित किया जबकि वरूण चक्रवर्ती ने 3 साल जबरदस्त वापसी की. उनकी फिरकी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान दिखे. इनके अलावा रवि बिश्वोई, तनुश कोटियन, और रियान पराग का भी टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू हो सकता है.

इन स्पिनर्स को मिल सकता है चांस 

श्रीलंका में भी भारत (Team India) की तरह स्पिनर्स का हमेशा बोलबाला देखने को मिलता है. एशियन देशों में पिच स्पिन फ्रैंडली होती है. भारत को इस सीरीज में भारत जैसी कंडीशन मिल सकती है. जिसकी वजह से चयनकर्ता स्क्वाड में अधिक से अधिक ऐसे बल्लेबाजों का चुनाव करेंगे कि जो स्पिन गेंदबाजी भी करा सके. बता दें अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्वोई और तनुश कोटियन स्पिन गेंदबाजी के धनी है जो मेजबान टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्वोई, तनुश कोटियन.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़े: बाबर-रिजवान से भी ज्यादा कछुए की चाल से रन बनाता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, टुक-टुक करने में हासिल है PHD

team india indian cricket team kl rahul IND vs SL