बाबर-रिजवान से भी ज्यादा कछुए की चाल से रन बनाता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, टुक-टुक करने में हासिल है PHD

Published - 27 Feb 2025, 07:33 AM

 बाबर-रिजवान से भी ज्यादा कछुए की चाल से रन बनाता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, टुक-टुक करने में हासिल है...
 बाबर-रिजवान से भी ज्यादा कछुए की चाल से रन बनाता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, टुक-टुक करने में हासिल है PHD Photograph: (Google Images)

Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. दोनों टीमें को पिछले 2 मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से सेमीफाइन की रेस से भी बाहर हो गई. वहीं ऐसे में बांग्लादेश और पाकिस्तान टीम की कोशिश होगी कि इस मुकाबले में जीत का खाता खोला जाए. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर किरकिरी हुई है.

इसके पीछे कारण है पाकिस्तान के बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी. स्टार बल्लेबाड बाबर आजम (Babar Azam) और कप्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने काफी स्लो स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. जिसकी वजह से वह फैंस के निशाने पर आ घए. लेकिन, पाक टीम में एक और ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो टुक-टुक करने में बाबर-रिजवान से भी चार कदम आगे हैं. आइए आपको बताते हैं इस प्लेयर के बारे में...

Babar Azam और रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में की स्लो बल्लेबाजी

Babar Azam और रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में की स्लो बल्लेबाजी
Babar Azam और रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में की स्लो बल्लेबाजी Photograph: ( Google Image )

पाकिस्तान की बैटिंग सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के इर्द-गिर्द ही घूमती है. इसलिए पाकिस्तान में इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें रहती है कि पाकिस्तान के लिए हर मैच रन बनाए. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों ने रन तो बनाए, पर अपनी टीम की लुटिया डुबो दी. ऐसा हम नहीं पाकिस्तान की आवाम और पूर्व खिलाड़ी कह रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के हार के लिए बाबर-रिजवान को दोषी ठहराया है. क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी धीमी गति से रन बनाए.

पहले बाबर आजम की बात करते हैं. उन्होंने पहले उन्होंने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाए. जिनके लिए 90 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का रह. भारत के खिलाफ 23 रन बनाने के लिए 26 गेंदे खेलकर. जिसके बाद आउट होकर चलते बने. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने धीमी गति से बल्लेबाजी करने में बाबर को फुल टक्कर दी.उन्होंने भारत के खिलाफ 77 गेंदों में 46 रन बनाए.स्ट्राइक रेट की बात करे 59.74 का रहा. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन ही बना सके.

टुक-टुक करने में बाबर-रिजवान से भी चार कदम आगे हैं ये खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के पास एक ही बल्लेबाज था जो आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए मशूहर है. उस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाकर भारत का चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ दिया था. उस खिलाड़ी का नाम फखर जमां है. लेकिन, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया.

फखर जमां के रिप्लेसमेंट के तौर पर पीसीबी ने इमाम उल हक़ को चुना. उन्हें दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया. उनसे बड़ी उम्मीदें थी कि वह पाकिस्तान को एक तेज तर्रार शुरूआत दिलाएंगे. लेकिन, उन्होंने तो स्लो बल्लेबाजी करने के मामले में बाबर आजम (Babar Azam) का नंबर भी काट दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज कहां बाज आते हैं, इमाम भी स्लो बैटिंग फॉर्मूले पर बैटिंग करते दिखे.

उन्होंने 10 रन बनाने के लिए 26 गेंदे खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 38.46 रहा. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बुरा भला कहा गया. बता दें इमाम उल हक़ स्वाभिक खेल ही आक्रामक बल्लेबाजी नहीं है. उनका वनडे प्रारूप में स्ट्राइक खुद 82.25 का हैं तो उनसे तेज बल्लेबाजी की अपेक्षा करना ही अपने आप से बेईमानी है.

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4,4..., चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गरजा जो रूट का बल्ला, चौको-छक्कों की बारिश कर मात्र इतनी गेंदों में जड़ा 120 रन का तूफानी शतक

Tagged:

Mohammad Rizwan Champions trophy 2025 Imam Ul Haq babar azam IND vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.