4,4,4,4,4,4,4,4..., चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गरजा जो रूट का बल्ला, चौको-छक्कों की बारिश कर मात्र इतनी गेंदों में जड़ा 120 रन का तूफानी शतक

Published - 27 Feb 2025, 05:54 AM

Joe Root Century vs AFG

Joe Root: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से रोमांचक मैच में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस घमासान मैच में इंग्लैंड का हर बल्लेबाज संघर्ष करता दिखाई दिया, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जो रूट (Joe Root) का बल्ला जमकर गरजा। रूट ने अपनी पारी में जमकर चौको-छक्कों की बारिश की 120 रन ठोक दिए, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।

रूट ने खेली धुआंधार पारी

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के 177 रनों की मदद से स्कोर बोर्ड पर 325 रन लगाए थे। 326 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उनके शुरुआती दो विकेट सिर्फ 30 रन पर गिर गए थे। जेमी स्मिथ के आउट होने के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी आए जो रूट (Joe Root) ने पहली गेंद से ही अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर हमला करना शुरू कर दिया था, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिल पा रहा था, जिसकी अपेक्षा वह अन्य बल्लेबाजों से कर रहे थे।

रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 98 गेंदों पर शतक ठोका था, जिसमें उन्होंने 10 चौके मारे थे। लेकिन वह 111 गेंदों पर 120 रन बनाकर अजमत उमरजई की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे आउट हो गए। रूट (Joe Root) की इस शानदार पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार नहीं पहुंचा सके।

अंत तक लड़ा इंग्लैंड

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था, जिसमें अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए एक बार फिर इंग्लैंड को बड़े मंच पर हार का स्वाद चखा दिया। जो रूट (Joe Root) के आउट होने के बाद लग रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच में आसानी से शिकंजा कस लेगा, लेकिन जेमी ओवरटन की 28 गेंदों पर 32 रन और जोफ्रा आर्चर के 8 गेंदों पर 14 रन की छोटी, लेकिन धमाकेदार पारी ने इंग्लैंड को मैच के करीब पहुंचा दिया था।

इंग्लिश टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 13 रन की दरकार थी और वुड और राशीद के रूप में उनकी अंतिम जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी। अजमत की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आदिल राशीद मिड ऑफ पर खड़े इब्राहिम जादरान को कैच थमा देते हैं और इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर ढेर हो जाती है। एक तरफ जो रूट (Joe Root) के शतक की जमकर तारीफें हो रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अन्य इंग्लिश बल्लेबाजों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में फिर किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 8 रन से रौंदा, टूर्नामेंट से किया बाहर

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी हुए फिक्स्ड, विराट-रोहित को मिला आराम तो ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Tagged:

Champions trophy 2025 joe root ENG vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.