श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी हुए फिक्स्ड, विराट-रोहित को मिला आराम तो ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के लिए रवाना होना है. उससे पहले बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को खाका तैयार कर लिया है. इस दौरे पर रोहित-विराट को आराम दिया जा सकता है. जबकि ये खिलाड़ी को कप्तान चुना जा सकता है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी हुए फिक्ड, विराट-रोहित को मिला आराम तो ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी 

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी हुए फिक्ड, विराट-रोहित को मिला आराम तो ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी  Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) इस साल जून में खेले जाने वाले WTC 2025 के फाइनल से बाहर हो चुकी है. लेकिन, अगला चक्र साल 2027 में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम को कई टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. वहीं भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है. जिसमें कई खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है. वहीं सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की टीम पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता है. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिल सकता है आराम 

रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिल सकता है आराम 
रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिल सकता है आराम  Photograph: ( Google Image )

श्रीलंका के खिलाफ भारत (Team India) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत साल 2026 में होगी. दोनों टीमें अगस्त में खेलते हुए नजर आएगी. लेकिन, बीसीसीआई विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दे सकती है. दोनों खिलाड़ी टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट-रोहित ने बल्ले से निराश किया. 

जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. ऐसे में चयनकर्ता श्रीलंका के खिलाफ रेस्ट दें सकते हैं. ताकि आगामी दौरे के लिए तरोजाता होकर वापसी कर सके. ऐसे में कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट में कप्तानी की है. जिसमें 1 जीत और 2 मैचों मे हार मिली. वहीं उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना जा सकता है. 

इन खिलाड़ियों की Team India में हो सकती है वापसी 

विराट कोहली बाहर किया जाता है तो मध्य क्रम में  श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है. इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रणजी में उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक पारियां देखने को मिली थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू हो सकता है. उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुना गया था. लेकिन, एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. चयनकर्ताओं की रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी पर भी नजर रहेगी.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team IndIa का संभावित 15 सदस्यीय दल : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल  (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाशदीप, कुलदीप यादव.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, कर डाली 594 रन की अटूट साझेदारी, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Rohit Sharma jasprit bumrah IND vs SL