6,6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, कर डाली 594 रन की अटूट साझेदारी, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
Ranji Trophy में 2 महाराष्ट्रा के खिलाड़ियों ने दिल्ली के खिलाफ इतिहास रच दिया. दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली के गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की. इस दौरान 594 रनों की बड़ी पार्टनरशिप देखने को मिली जो रणजी ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
6,6,6,6,6,4,4,4,4.....रणजी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, कर डाली 594 रन की अटूट साझेदारी, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां Photograph: ( Google Image )
रणजी ट्रॉफी 2025 (Ranji Trophy) का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरला (Vidarbha vs Kerala) के बीच खेला जा रहा है. केरला ने ट्रॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 239 बना लिए हैं. दानिश मालेवार (32)करूण नायर (86) के बीच 194 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. दोनों क्रीज पर जमे हुए हैं.
वहीं इससे पहले इस बीच रणजी का एक पुराना मुकाबला सुर्खियों में आ गया है. जब रणजी में 2 बल्लेबाजों ने नाबाद धमाकेदार बल्लेबाजी की. इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच 594 रन की अटूट साझेदारी भी देखने को मिली. आइए आपको बताते हैं उन 2 खिलाडियों के बारे में...
Ranji Trophy में इन 2 खिलाड़ियों के बीच हुई 594 रनों की साझेदारी
Ranji Trophy में इन 2 खिलाड़ियों के बीच हुई 594 रनों की साझेदारी Photograph: ( Google Image )
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में वाकई खिलाड़ियों के असली टैम्परामेंट का कड़ा इम्तिहान होता है. चेतेश्वर पुजारा इसकी एक बड़ी मिशाल है. उन्होंने रणजी में लंबी-लंबी पारिया खेली. जिसकी वजह से वह टेस्ट क्रिकेट में सफल बल्लेबाज बने. रणजी में खिलाड़ियों के पास मौका होता हैं कि वह बड़ी पारियां खेलकर एक विशाल पार्टनरशिप बिल्ड करे. ऐसा ही कुछ साल 2016 में देखने को मिला था. मुंबई में महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra vs Delhi) की टीमें आमने सामने थी महाराष्ट्र की पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान स्वप्निल गुगाले और हर्षद खादीवाले आए. हर्षद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5वें ओवर में 10 रन बनाकर चलते बने. उसके बाज चौथे पायदान पर अंकित बावने बैटिंग के लिए आए. इस दौरान अंकित बावने और स्वप्निल गुगाले ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ 594 रनों की विशाल पार्टनरशिप हुई. यह क्रिकेट घरेलू क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में से है.
अंकित बावने दोहरा तो स्वप्निल गुगाले ने ठोका तिहरा शतक
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ने दिल्ली के गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की. दिल्ली बॉलर्स ने उन्हें आउट करने के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगा लिया लिया, अंकित बावने और स्वप्निल गुगाले ने अपना विकेट नहीं दिया. दोनों खिलाड़ी नाबाद लौटे. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान स्वप्निल गुगाले ने 521 गेंदे खेली और 351 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले, वहीं अंकित बवाने ने 500 गेंदों का सामना करते हुए नाबाज 258 रन बनाए
Maharashtra vs Delhi: मैच रहा ड्रॉ
महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra vs Delhi) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका.दोनों टीमों को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा. महाराष्ट्र ने पहली पारी में 635 और दूसरी पारी में 58 रन बनाए. जबकि दिल्ली ने पहली पारी में 590 रन बनाए.