16 महीने बाद टेस्ट टीम में होने जा रही है इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, रोहित-विराट के रिकॉर्ड तोड़ने का रखता है दम

भारत का स्टार खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम (Team India) में करीब 16 महीने बाद दोबारा वापसी कर सकता है। साथ ही भारत का यह विस्फोटक खिलाड़ी रोहित और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने का दम रखता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Iyer Come Back Test

Team India: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है, जहां उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में तूफानी प्रदर्शन लगातार जारी है। अब भारत की निगाहें 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर होगी, तो वहीं इस साल टीम इंडिया (Team India) को जून में इंग्लैंड का दौरा भी करना है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में 16 महीने बाद भारत का धाकड़ खिलाड़ी टेस्ट टीम (Team India) में वापसी करता दिखाई देगा, जो कि आने वाले समय में रोहित-विराट के रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखता है।

16 महीने बाद टेस्ट में वापसीShreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से अचानक बाहर कर दिया था, जिसके बाद उनकी दोबारा टेस्ट टीम (Team India) में वापसी नहीं हुई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा और अब उनकी 16 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ ही टीम में वापसी होती दिखाई दे रही है। अय्यर ने भारत की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता यानी रणजी ट्र्रॉफी 2024-25 में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 मैच की सात पारियों में 68.57 की जबरदस्त औसत के साथ 480 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

व्हाइट बॉल से अय्यर का तूफान

घरेलू प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के चलते अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, जिसमें उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 60.33 की औसत और 123.12 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 181 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 67 गेंदों पर 56 रन बनाए थे, जिसके दम पर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था।

अय्यर ने भारत के लिए नंबर चार का स्थान एक दम पक्का कर लिया है क्योंकि उन्होंने भारत के लिए इस नंबर पर 38 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.53 की औसत और 102.80 के तेज तर्रार स्ट्राइक रेट के साथ 1649 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं। श्रेयस अय्यर के इस हॉट फॉर्म का फायदा उन्हें टेस्ट टीम (Team India) में वापसी करवा सकता है।

अय्यर के टेस्ट में आंकड़े

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट में अय्यर ने भारत के लिए नंबर 5 पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.40 की औसत से 294 रन बनाए हैं, जबकि नंबर 6 पर इस बल्लेबाज ने 43.20 की औसत से 432 रन ठोके हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर एक सफल बल्लेबाज साबित हो सकते हैं क्योंकि इस धाकड़ बल्लेबाज तेज गेंदबाजी के साथ-साथ स्पिनरों के खिलाफ भी काफी मजबूती से बल्लेबाजी करता है, जिसका फायदा टीम इंडिया यकीनन इंग्लैंड के खिलाफ उठा सकती है। वहीं, जिस तरह से फिलहाल भारत का बल्लेबाजी मध्यक्रम लड़खड़ाया हुआ है, उसको देखने के बाद भी अय्यर टीम इंडिया में एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं जो भारत को मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा को धोखा दे सकता है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के पैर पर मारेगा कुल्हाड़ी

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमला! पाकिस्तान में मच गई खलबली, रद्द हो सकता है टूर्नामेंट

team india shreyas iyer Shreyas Iyer latest News