Team India: भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का सपना क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का होता है लेकिन इस सपने पूरा कर पाना हर किसी के वश का नहीं. यही वजह है कि आज की तारीख में कई भारतीय खिलाड़ी अलग अलग देशों से खेल अपने क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा कर रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड और यूएई (UAE vs NZ) के बीच दुबई में खेली जा रही 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में यूएई की तरफ से डेब्यू करते हुए धमाकेदार पारी खेली.
भारतीय खिलाड़ी ने उतारा कीवी गेंदबाजों का भूत, ठोके 60 रन
यूएई की तरफ से अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. 19 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की तगड़ी गेंदबाजी को खूब छकाया और सिर्फ 43 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस दौरान आर्यांश ने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि आर्यांश यूएई को जीत नहीं दिला सके.
Born on December 3rd, 2004.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2023
Making the International debut today at the age of 18.
Aryansh Sharma scored 60 runs from 43 balls against New Zealand in the first T20I - A player to watch out from the UAE. pic.twitter.com/vEtvacvBAf
19 रन से हारी यूएई
न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के साथ खेलते हुए यूएई ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में उन्हें 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टिम सिफर्ट के 55 रनों की मदद से 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे. इसके जवाब में यूएई आर्यंश शर्मा (Aryansh Sharma) के 60 रनों के बावजूद 19.4 ओवर में 136 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
उत्तरप्रदेश से संबंध रखते हैं अर्यंश
आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma) उत्तरप्रदेश के औद्दोगिक शहर गाजियाबाद से संबंध रखते हैं. उनका जन्म 3 दिसंबर 2004 को गाजियाबाद में हुआ था. सिर्फ 2 साल की उम्र मे वे यूएई चले गए थे. उनकी पढ़ाई लिखाई दुबई से ही हुई है.आर्यंश यूएई की तरफ से 7 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें 1 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 136 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 57 रन है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर