भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने रच दिया इतिहास, बड़ा डाला बड़ा रिकॉर्ड

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का आज दूसरा वनडे मैच को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. इसको देखना किसी भी क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है.
वार्नर और फिंच ने की पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी
वनडे सीरीज की का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का सामने 390 रनों का लक्ष्य रखा है. जो किसी भी दूसरी टीम के लिए एक बहुत बड़ा स्कोर है. जिसे आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता.
सीरीज के इस दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. दोनों बल्लेबाजों पहले ही ओवर से टीम इंडिया पर हावी कोटे हुए नजर आए. जो उनके द्वारा देखा गया है.
दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़ लिए हैं. उनकी इस शानदार ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे वनडे मैच में भी एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया और टीम इंडिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखा.
लगातार 3 मैचों में कराई 100 से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकार्ड ही बना डाला है. दरअसल, टीम इंडिया गेंदबाजों के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में 100 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी हुई है. ऑस्ट्रेलिया टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद है.
पहले वनडे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने 158 रन की शानदार साझेदारी की थी. वहीं टीम इंडिया के कोरोना वायरस महामारी से पहले खेले अपना अंतिम वनडे मैच न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ खेला था. जहां टीम इंडिया को वहां हार का रुख करना पड़ा था.
इस वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस ने 106 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. वहीं भारत को इस सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी. जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं है.
भारत के वनडे इतिहास में पहली बार बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड
टीम इंडिया के गेंदबाज पिछले 3 वनडे मैचों में लगातार 100 से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी करवा चुके हैं और ये कारनामा टीम इंडिया वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ हैं. साथ ही टीम इंडिया पिछले 5 वनडे मैचों में पॉवरप्ले के 10 ओवर में विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों के इस तरह के रिकॉर्ड टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय जरुर बन गया है.