ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए ये 5 भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सकेंगे आगामी टेस्ट सीरीज में वापसी

Published - 18 Jan 2021, 04:56 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां, टीम के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के लिए सिर का दर्द बना हुआ है। एक नहीं बल्कि लगभग 7-8 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक इंजर्ड होकर भारत लौट चुके हैं।

इस दौरे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम, भारत दौरे पर आएगी। कोरोना वायरस के बाद ये पहली बार होगा जब कोई विदेशी टीम भारत के दौरे के लिए आने आएगी। दोनों टीमों के बीच चेन्नई टेस्ट मैच के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा और फिर 5 मैचों की टी20आई सीरीज व 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी।

लेकिन इस वक्त भारत के कई चोटिल खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो नहीं बन सकेंगे आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा।

चोटिल 5 भारतीय खिलाड़ी नहीं बन सकेंगे आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा

1-जसप्रीत बुमराह

Jasprit bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान पेट की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ था। इसके बाद टीम मैनेजमेंट की लाख कोशिश के बावजूद टीम के लिए फिट नहीं हो सके।

उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन को टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला। बुमराह की फिटनेस भारतीय टीम के लिए कितनी अहम है, इस बात में किसी को कोई शक नहीं है।

मगर अभी बुमराह की इंजरी को लेकर टीम मैनेजमेंट ने कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि वह इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि टीम मैनेजमेंट बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो चोट के चलते इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा केएल राहुल एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके और इसके बावजूद चोटिल हो गए।

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में राहुल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि तीसर मैच में राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान कलाई में चोट लग गई। जिसके बाद वह भारत लौट आए।

हालांकि अभी राहुल अपनी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चोट के चलते नहीं चुना जाएगा।

3- हनुमा विहारी

hanuma vihari-babul supriyo

सिडनी टेस्ट मैच के हीरो हनुमा विहारी भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। दरअसल, विहारी जब सिडनी के मैदान पर इतिहास रच रहे थे, तभी रन दौड़ते वक्त उन्हें हेम्सट्रिंग हुई थी।

मगर इसके बावजूद वह क्रीज पर टिके रहे और भारत के लिए एक ऐतिहासिक ड्रॉ कराने में सफल रहे। इस दौरान विहारी ने 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए थे। विहारी के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए ये मैच हमेशा यादगार रहने वाला है।

हनुमा विहारी इस वक्त चोट से जूंझ रहे हैं। बताया गया था कि उन्हें इस चोट से उबरने के लिए 4 से 6 हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना नामुमकिन सा नजर आ रहा है।

4- रविंद्र जडेजा

team India-hazlewood and jadeja

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। जडेजा को भी सिडनी टेस्ट मैच में ही चोट लगी थी। असल में जड्डू को सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते वक्त मिचेल स्टार्क की गेंद बाएं हाथ के अंगूठे पर लगी थी।

जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे। हालांकि जब भारत ड्रॉ के लिए मैदान पर संघर्ष कर रहा था तब जड्डू पैड्स बांधकर बैठे थे।

मगर इसके बाद बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया कि जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी डिस्लोकेट हो गई है, जिसके चलते वह ब्रिस्बेन टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जडेजा को 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने में अभी वक्त लगेगा और वह इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

5- मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। शमी को पहले यानि एडिलेट टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ही कलाई पर चोट लगी थी और वह रूल्ड आउट हो गए।

शमी के रूल्ड आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन अभी शमी की चोट ठीक नहीं हुई है, ऐसे में 5 फरवरी से इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उनका हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है।

इस वक्त भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी, दोनों का ही आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल है। ऐसे में टीम में अनुभवी पेस, जो 100 फिटनेस हासिल कर चुके हैं, भुवनेश्वर कुमार व इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है।

Tagged:

जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी