16 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारत को मिला नया कप्तान, गिल नहीं बल्कि शमी का दोस्त संभालेगा टीम इंडिया की कमान
Published - 01 Aug 2025, 12:20 PM | Updated - 01 Aug 2025, 12:28 PM

Table of Contents
Australia: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ उनके घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन इसके बाद सितंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ भी अपने ही घर पर टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके अनुसार शुभमन गिल नहीं बल्कि शमी का दोस्त कंगारू टीम की कप्तानी करेगा। यह खिलाड़ी मोहम्मद शमी का काफी करीबी है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ संभालेगा कप्तानी...
Australia के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए यह खिलाड़ी संभाल सकता है टीम की कप्तानी
बता दें कि भारत की मुख्य टीम नहीं, बल्कि इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ए के साथ उसके घर पर सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान दोनों के बीच 2 अनौपचारिक 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाएँगे। इसके अलावा 3 वनडे मैच खेले जाएँगे। इसकी शुरुआत टेस्ट से होगी।
पहला मैच 16 सितंबर से होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के लिए बोर्ड ने अभी तक टीम और कप्तानी की घोषणा नहीं की है। लेकिन पूरी संभावना है कि यह ज़िम्मेदारी बंगाल के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन सौंपी जाएगी। इससे पहले भी वो इंडिया ए के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे कप्तानी?
मालूम हो कि अभिमन्यु ईश्वरन लंबे समय से भारतीय ए टीम की कप्तानी करते नज़र आ रहे हैं। इसकी वजह घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन है, इसलिए बीसीसीआई उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंप देता है। हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी वह इस भूमिका में थे, जिसमें भारत ने एक मैच जीता और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ड्रॉ खेला। ऐसे में यह तय है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ टेस्ट में भी वह कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।
बंगाल में मोहम्मद शमी के साथ खेल चुके हैं ईश्वरन
इसके अलावा, अगर मोहम्मद शमी के साथ उनके कनेक्शन की बात करें, तो ये दोनों खिलाड़ी बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। दोनों ने बंगाल के प्रथम श्रेणी मैचों में एक-दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम भी साझा किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिमन्यु शमी के बीच दोस्ती का एक रिश्ता है।
घरेलू क्रिकेट में ईश्वरन का प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरन की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 103 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 177 पारियों में 48 की औसत और 54 के स्ट्राइक रेट से 7841 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 896 चौके और 30 छक्के निकले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि बीसीसीआई उन्हें इंडिया ए की कप्तानी दे रहा है। ऐसे में अभिमन्यु एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ इंडिया ए की कमान संभाल सकते हैं।
भारत के लिए ईश्वरन को अभी तक नहीं मिला है डेब्यू
बेशक, बीसीसीआई अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए में मौका देता है। उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। इसके अलावा, वह मुख्य भारतीय टीम में भी शामिल हैं। लेकिन यह भी सच है कि शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद यह खिलाड़ी अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाया है।
वह लगभग 5 साल से भारतीय टीम में हैं। लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हैरानी की बात यह है कि उनसे पहले 15 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
भारत ए बनाम Australia ए टेस्ट सीरीज़ 2025
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर