INDvsENG: चौथे टेस्ट मैच में भारत के हार की दुआए करेंगे इंग्लैंड सहित इन 3 देशों के फैंस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारत-3 देश

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है, इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसे किसी भी तरह से भारतीय टीम जीतने की कोशिश करेगी. क्योंकि इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज पर तो कब्जा करेगी ही, और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह भी पक्की कर लेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार और दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 की पोजिशन पर बरकरार है, लेकिन फाइनल खेलने के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना भी टीम के लिए जरूरी है, हालांकि इस रिपोर्ट में बात करेंगे उन तीन देशों के फैंस और टीम के बारे में जो दुआ करेंगी कि आखिरी मैच में भारत को हार मिले.

इंग्लैंड बनाम भारत

भारत

चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी, और इस मैच में यदि टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी, लेकिन अगर इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ता है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट से बाहर हो जाएगी.

हालांकि यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को ड्रॉ भी करा लेती है तब भी फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम ही खेलेगी. इस समय टीम इंडिया 71.0 प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर बरकरार है. ऐसे में किसी भी कीमत पर इंग्लैंड की टीम और फैंस यह नहीं चाहेंगे कि अंतिम मुकाबला भारत जीते या फिर मैच ड्रॉ हो.

यदि इन दोनों में से कुछ भी होता है, फाइनल में जाने का रास्ता भारतीय टीम के लिए खुलासा रहेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इंग्लिश टीम और उनके फैंस यही दुआएं करेंगे कि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का आखिर मैच हार जाए.

ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस

भारत-इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो आखिरी बार कंगारूओं की भिड़ंत टीम इंडिया के साथ हुई थी, जब भारत उनके दौरे पर पहुंचा था. इस दौरान चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.

इस समय कंगारू की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बरकरार है, ऑस्ट्रेलिया के कुल 69.3 प्रतिशत हैं. ऐसे में यदि टीम इंडिया इस मुकाबले में हारती है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा इसी टीम को होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया कभी भी नहीं चाहेगी कि इस मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड से जीते, क्योंकि यदि ऐसा होता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल में पहुंचने का आखिरी रास्ता भी बंद हो जाएगा. इसलिए कह सकते हैं कि इस टीम के साथ ही कंगारू फैंस भी यही दुआएं करेंगे कि, आखिरी मुकाबला टीम इंडिया किसी भी सूरत में न जीते.

न्यूजीलैंड की टीम और फैंस

भारत

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से भले ही न्यूजीलैंड टीम को कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन इसके बाद भी यहां के फैंस और टीम यही चाहेंगे कि भारत की इस मुकाबले में जीत न हो. क्योंकि फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही खेला जाना है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई कुछ दिन पहले की एक रिपोर्ट के जरिए बताया गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा सकता है.

लेकिन हाल ही में एक और रिपोर्ट यह भी सामने आई थी कि फाइनल मुकाबला साउथेम्प्टन में भी आयोजित कराया जा सकता है. फिलहाल आईसीसी ने अभी तक फाइनल मुकाबले को लेकर ग्राउंड किसी भी ग्राउंड पर आखिरी मुहर नहीं लगाई है, लेकिन यदि इनमें से किसी भी स्टेडियम में यह मैच खेला जाता है, तो गेंदे ज्यादा स्विंग करती है, जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इन दिनों खेलने में फेल हो रहे हैं.

जबकि भारत का विदेशी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है. इसलिए न्यूजीलैंड चाहेगी कि फाइनल में उनके साथ ऑस्ट्रेलिया हो, क्योंकि कंगारूओं को हराना उनके लिए आसान हो सकता है. जबकि टीम इंडिया को शिकस्त देना काफी मुश्किल होगा.

ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021