IND vs WI: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास, 211 रनों से वेस्टइंडीज को घर में चटाई धूल

Published - 23 Dec 2024, 10:23 AM

IND vs WI (4)

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है। 22 दिसंबर को दोनों टीमों टीमों के बीच वडोदरा में पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर हेली मैथ्यूज ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्योता दिया, जिसके बाद स्मृति मांधना की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 315 रनों का टारगेट सेट किया। जिसे भारतीय गेंदबाज डिफ़ेंड करने में कामयाब रहे और टीम (IND vs WI) के हाथ 211 रनों से ऐतिहासिक जीत लगी।

जमकर गरजा स्मृति मांधना का बल्ला

smriti mandhana odi.jog

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs WI) को शानदार लय मे चल रही भारतीय बल्लेबाज स्मृति मांधना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। विंडीज़ गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और लगातार 5वीं बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। डेब्यूटेन्ट प्रतिका रावल के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई, जिसे हेली मैथ्यूज ने तोड़ा। उन्होंने प्रतिका रावल को पवेलीयन वापिस भेज भारत को पहला झटका दिया। वह 69 गेंदों में 40 रन बनाने में कामयाब हुई।

ज़ायडा जेम्स ने गेंदबाजी में मचाया धमाल

प्रतिका रावल के बाद से ही टीम (IND vs WI) के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और कोई भी खिलाड़ी शतकीय साझेदारी नहीं कर सका। हालांकि, हरलीन देओल ने स्मृति मांधना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 50 और 66 रन की पार्टनरशिप की। हरलीन देयोल (44 रन), हरमनप्रीत कौर (34 रन), रिचा घोष (26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (31 रन) की जुझारू पारियों की मदद से भारतीय टीम ने 300 रनों का स्कोर पार कर लिया। स्मृति मांधना 102 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में ज़ायडा जेम्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आठ ओवर में 45 रन देते हुए उन्होंने पांच विकेट झटकी। डिएंड्रा डॉटिन ने 1 और हेली मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए।

रेणुका सिंह ने दिलाई भारत को ऐतिहासिक जीत

गेंदबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम (IND vs WI) की ओर से रेणुका सिंह ने अपना जलवा बिखेरा और वेस्टइंडीज टीम के होश उड़ा दिए। 10 ओवर डालते हुए उन्होंने 29 रन लुटाए और पांच विकेट झटकी। कैरबियाई बल्लेबाजों के लिए उनके सामने रन बनाना काफी मुश्किल रहा। 24 रनों के साथ ऐफ़ी फ़्लेचर टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। शमैन कैंपबेल 21 रन, आलिया ऑलेन 13 रन और करिश्मा रामहैरक 11 रन बनाकर आउट हुई।

रशादा विलियम्स और शबीका गजनबी 3-3 रन ही बना पाई। डिएंड्रा डॉटिन और शमिला कोनेल के बल्ले से 8-8 रन निकले। जबकि हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ खाता तक नहीं खो पाई। ऐसे प्रदर्शन के चलते विंडीज़ टीम की पारी 103 रनों पर सिमट गई और भारत ने 211 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। यह वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में किसी टीम द्वारा सबसे बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया फिक्स! पंत कप्तान, बर्बाद होने की कगार पर खड़े 5 खिलाड़ियों की वापसी

यह भी पढ़ें: जय शाह के जाने के बाद इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, अब टीम इंडिया में बादशाहों की तरह करेंगे वापसी, गंभीर भी करेंगे फुल सपोर्ट

Tagged:

IND vs WI harmanpreet kaur Harleen Deol smriti mandhana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.