IND vs UAE: अभिषेक के बल्ले ने उगली आग, तो रसिख सलाम की गेंदबाजी ने काटा बवाल, पाकिस्तान के बाद यूएई पर भारी पड़ी तिलक वर्मा की सेना

IND vs UAE: एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 का रोमांच तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसके लिए टीमें टिकट पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs UAE

IND vs UAE: एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 का रोमांच तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहला और दूसरा सेमीफाइनल मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसके लिए टीमें टिकट पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। तिलक वर्मा की अगुवाई भारतीय टीम टूर्नामेंट में काफी खतरनाक नजर आई है। पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारत ने यूएई को धूल चटाई।

21 अक्टूबर को दोनों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें अभिषेक शर्मा और रसिख सलाम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 10.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।

IND vs UAE: रसिख सलाम की गेंदबाजी ने काटा बवाल 

रसिख सलाम की गेंदबाजी ने काटा बवाल

भारत के खिलाफ टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसको गलत साबित करने में भारतीय गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। महज 39 रन के स्कोर पर ही यूएई की आधी टीम पवेलीयन लौट गई। जबकि टीम ने 16.5 ओवर में 107 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज रसिख सलाम विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए। उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया और 15 रन लुटाए। उनके हाथ कुल तीन विकेट लगी।

अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का आया तूफान 

अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का आया तूफान 

रसिख सलाम के अलावा रमनदीप सिंह ने दो विकेट झटकी। अंशुल कंबोज, वैभव अरोरा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वढेरा ने एक-एक विकेट निकाला। निशांत सिंधु और राहुल चाहर के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने आठ रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। वह महज 8 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। इसके बाद कप्तान तिलकर वर्मा ने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

तिलक वर्मा ने खेली अहम पारी 

तिलक वर्मा ने खेली अहम पारी 

तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम के लिए संयुक्त रूप से 73 रन बनाए और टीम के स्कोर को 81 तक पहुंचा दिया। हालांकि, 7.2 ओवर में विष्णु सुकुमरण ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा। इसके कुछ देर बाद अभिषेक शर्मा ने भी अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 241.66 के स्ट्राइक रेट से 58 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल है। नेहाल वढेरा और आयुष बढोनी ने क्रमशः 6 रन और 12 रन की पारी खेल भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।  

यह भी पढ़ें: जुलाई में हुई दिल की सर्जरी, 2 महीने बाद ही मैदान पर की वापसी, Team India के इस बल्लेबाज ने रणजी में शतक ठोक किया करिश्मा

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा KL Rahul बन चुका है ये बल्लेबाज, रणजी 2024 में भी हुआ फ्लॉप, अब संन्यास लेने की आई नौबत

abhishek sharma Tilak Varma Rasikh Salam Nehal Wadhera