Team India: देश में इस समय रणजी ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं। इस दौरान कई युवा बल्लेबाजों के बेहद तूफानी प्रदर्शन सामने आए हैं। इसी कड़ी में अब एक और खिलाड़ी शानदार तूफानी खेल दिखाकर सुर्खियों की वजह बन गया है। दिल की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर टीम इंडिया के इस फ्यूचर खिलाड़ी ने करिश्मा कर दिखाया है। रणजी में शानदार शतक ठोक उन लोगों के लिए मिसाल बन चुका है, जो अक्सर ऐसी स्थिति में हार मान लेते हैं। लेकिन इस खिलाड़ी ने जज्बा दिखाया और अपनी टीम के लिए विरोधियों के सामने दीवार बनकर खड़ा रहा।
रणजी में Team India के इस बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक
दरअसल 2 महीने पहले ही यश धुल हार्ट के ऑपरेशन के बाद लौटे हैं। अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में शतक ठोका है। अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारत (Team India) के कप्तान ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ शतक लगाया था।
यश ने 103 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा तमिलनाडु ने दिल्ली की पहली पारी में 2018 वनडे मैच में भारत को हराया था। 266 रन पर आउट हो गए। अन्य बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके। लेकिन यश ने मैदान में डटकर बल्लेबाजी की और शानदार प्रदर्शन किया।
यश धुल की सर्जरी हुई
यश धुल ने शानदार शतक लगाया। कुछ महीने पहले बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान डॉक्टरों ने यश के दिल में छेद पाया था। उनकी सलाह पर युवा क्रिकेटर ने 2 महीने पहले ही सर्जरी करवाई। बाद में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी के परिवार ने बताया कि उसके दिल में जन्म से ही छेद है। लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने मैदान पर प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि वह फिट हैं।
शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली का खेल खराब
लेकिन धुल की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद दिल्ली हार की ओर बढ़ रही है। इससे पहले तमिलनाडु ने साई सुदर्शन के दोहरे शतक और वाशिंगटन सुंदर और प्रदोष रंजन पॉल के शतकों की बदौलत 674 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की। तीसरे दिन स्टंप्स के समय दिल्ली का स्कोर 274/8 था, जिसमें धुल 104 रन बनाकर नाबाद थे। घरेलू टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 40 रन से अधिक नहीं बना सका।