New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में 72 घंटों से भी कम का समय बचा है. जिसके बाद ICC का महाटूर्नामेंट स्टार्ट हो जाएगा. जहां भारत और पाकिस्तान जैसी दो चीरप्रतिद्वंदी टीमों के बीच सांस रोक देने वाला मुकाबला भी देखने को मिलेगा. लेकिन, उससे पहले गली-नुक्कड़ से लेकर टीवी चैनलों पर भविष्यवाणियों का दौर जारी है. हर कोई यही जानने के लिए बेताब है कि आखिरकार खिताबी मुकाबला किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा? इस बीच पूर्व दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. फाइनल में भारत के साथ यह टीम भिड़ सकती है!
T20 World Cup 2024: पूर्व खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी
- वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत 2 जून से होने जा रही है.
- उससे पहले खेल पंड़ित नहीं पूर्व खिलाड़ी भी खुलकर अपनी राय फैंस के बीच सांझा कर रहे हैं.
- वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 4 टीमों का चुनाव कर लिया है. जिनके बीच सेमीफाइनल खेले जा सकता है.
- लारा ने सेमीफाइनलिस्ट के रूप में भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को चुना है.
इन दोनों टीमों के बीच हो सकता फाइनल मुकाबला
- ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए फाइनल में पहुंने वाली टीमों का भी खुलासा कर दिया है.
- उन्होंने घरेलू कंडीशन को ध्यान में रखते हुए फाइनल के वेस्टइंडीज को चुना है जो टी 20विश्व कप में फाइनल का सफर तय कर सकती है.
- इसके अवाला ब्रायन लारा ने टीम इंडिया पर बड़ा दांव खेला है. उन्हें लगता है कि टीम इंडिया काफी मजबूत है टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में पहुंच सकती है.
भारत ने साल 2007 से नहीं जीता टी20 विश्व कप
- टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में खिताब जीता था. उसके बाद से 16 साल पूरे हो चुके हैं.
- उसके बावजूद भी टीम इंडिया टी20 विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी उम्मीदें होगी.
- वह करोड़ फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे और अपने साथ वेस्टइंडीज से ICC की चमचमाती ट्रॉफी भारत लेकर आए.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 3 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय शामिल