IND-W vs AUS-W 13th Match Preview in Hindi: टीम इंडिया तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया का जीत का सिलसिला? देखें पूरी रिपोर्ट

Published - 10 Oct 2025, 04:12 PM | Updated - 10 Oct 2025, 04:13 PM

IND-W vs AUS-W
IND-W vs AUS-W Match 13 Women's World Cup 2025

IND-W vs AUS-W 13th ODI Women’s WC 2025 मैच डिटेल:

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2025 का 13वा मैच 12 अक्टूबर को Dr. Y.S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 03:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

IND-W vs AUS-W 13th ODI Women’s WC 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया वूमेन ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की लेकिन पिछले मैच में साउथअफ्रीका वूमेन के खिलाफ टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इंडिया वूमेन इस समय 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पिछले मैच में ऋचा घोष,स्नेह राणा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है जो टीम के लिए एक चिंता का विषय है।ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान वूमेन को 107 रन के बड़े अंतर से हराकर दूसरी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया वूमेन 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

इस मैच में 115 के स्कोर पर 8 विकेट गिर जाने के बाद बेथ मूनी,अलाना किंग ने 106 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया वूमेन को 221 रन तक पहुंचाया। दूसरी पारी में किम गर्थ मेगन शुट्ट ने पाकिस्तान वूमेन टीम को 114 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया वूमेन के लिए भी कप्तान एलिसा हिली और ताहलिया मैकग्राथ की फॉर्म एक चिंता का विषय है।

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने 9 मैच जीते हैं और इंडिया वूमेन ने 1 मैच जीता है। इस वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया वूमेन 2-1 से विजेता रही थी।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
इंडिया वूमेन ने जीते 1
ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने जीते 9
Tie0
NR0

IND-W vs AUS-W 13th ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

इंडिया वूमेन और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। ह्यूमिडिटी भी 70% तक रहने की उम्मीद है।

यह मैच Dr. Y.S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam, India में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच इंडिया वूमेन और साउथ अफ्रीका वूमेन के बीच खेला गया है। इस मैच के दौरान पिच काफी संतुलित नजर आई है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत60%
पहली पारी का औसत स्कोर 261
दूसरी पारी का औसत स्कोर 204
कुल विकेट (पिछले 4 मैचों के आंकड़े) 107
तेज गेंदबाजों ने लिए 71
स्पिनर्स ने लिए 36

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंडिया वूमेन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट

महिला विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया वूमेन: दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, एनआर-श्री चरणी

ऑस्ट्रेलिया वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, एलिसा हीली (विकेट कीपर) (कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी मोलिनक्स, मेगन शूट, एशले गार्डनर, हीथर ग्राहम, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, ताहिला मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, किम गार्थ

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया वूमेनप्वाइंट्स ऑस्ट्रेलिया वूमेन प्वाइंट्स
स्नेह राणा305बेथ मूनी157
दीप्ति शर्मा327एनाबेल सदरलैंड228
क्रांति गौड़226अलाना किंग159
ऋचा घोष199किम गर्थ157

इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन मैच में ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम थोड़ा आगे नजर आ रही है। इंडिया वूमेन की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स तीनों मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रही है। स्मृति मंधाना को अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन वह उसे बड़ी स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई है।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बेहद मजबूत है, जिसकी बल्लेबाजी यूनिट में गहराई और अनुभव दोनों ही मौजूद हैं। पिछले मैच में भी 8 विकेट गिर जाने के बावजूद की टीम 221 रन तक पहुंचने में कामयाब रही है। विश्वकप से पहले दोनों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से विजेता रही थी। इंडिया वूमेन को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना होगा।

इंडिया वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

ऑस्ट्रेलिया वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा इस मुकाबले में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं।

यह मैच 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

इस मैच के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है।