जिम्बाब्वे दौरे पर पहला और आखिरी मैच खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर शायद ही मिले टीम इंडिया में मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर पहला और आखिरी मैच खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर शायद ही मिले टीम इंडिया में मौका

जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) में भारतीय सीनियर प्लेयर की अनुपस्थिति ने कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए हैं। टीम में ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा जैसे आईपीएल सितारों की एंट्री हुई है। वहीं, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।

IND vs ZIM के बीच खेले जाने वाली पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के जरिए वह अपने कप्तानी के करियर का आगाज करेंगे। शुभमन गिल और भारत की युवा टीम के लिए IND vs ZIM सीरीज बेहद ही खास होने वाली है। इसमें वह सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं।

जहां युवा खिलाड़ी प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होंगे, वहीं जिम्बाब्वे दौरे के बाद तीन खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ही IND vs ZIM T20 सीरीज के बाद टीम में मौका मिले.... 

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के बाद इन 3 खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना होगा मुश्किल 

रियान पराग

  • 22 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज रियान पराग को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उनका टीम में चयन हुआ है।
  • लेकिन इन खिलाड़ियों की वापसी के बाद रियान पराग के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। भारतीय चयनकर्ता उनसे पहले अनुभवी खिलाड़ियों को तवज्जो देना चाहेंगे।
  • रियान पराग ने आईपीएल के 69 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.44 की औसत और 135.14 की औसत से 1173 रन बनाए हैं। वहीं, 21 पारियों में वह महज चार विकेट ही झटक सके।

तुषार देशपांडे

  • चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की भी टीम इंडिया का टिकट मिल गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए चुन उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा मौका दिया।
  • हालांकि, इस टी20 सीरीज के बाद उनके लिए टीम के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजों की पहले से ही काफी प्रतिस्पर्धा है।
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , और जैसे अन्य कई तेज गेंदबाज टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में IND vs ZIM T20 सीरीज के बाद तुषार देशपांडे का टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो सकता है।

ध्रुव जुरेल

  • फरवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया है। उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के रुप में टीम में जगह मिली है। आईपीएल 2024 में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे थे।
  • इसके बावजूद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में मौका मिला। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सीरीज के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है। दरअसल, भारत के पास पहले से ही विकेटकीपर्स की भरमार है।
  • ईशान किशन, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की की है। लिहाजा, इसकी वापसी ध्रुव जुरेल के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Riyan Parag IND vs ZIM Tushar Deshpande Dhruv Jurel IND vs ZIM 2024