BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐलान की नई 15 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों को बाहर कर हर्षित समेत इतने युवाओं की कराई एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind-vs-zim bcci announced new 15 member squad against zimbabwe

मंगलवार तड़के भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां दोनों टीमों के पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब करेगा। IND vs ZIM सीरीज के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम में बदलाव किया है। बीते दिन से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अब बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी का इन अटकलों पर मोहर लगा दी है।

IND vs ZIM: शुरुआती दो मुकाबलों के लिए बदली टीम

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाना है।
  • बीसीसीआई ने पहले ही इसके लिए टीम की घोषणा कर दी थी, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल को मोली है। भारतीय चयनकर्ताओं ने IND vs ZIM टी20 सीरीज के की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया था।
  • इसमें से पांच खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का भी हिस्सा थे। इसकी वजह से ही बीसीसीआई को टीम में बदलाव करना पड़ा है।

इन तीन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

  • दरअसल, बारबाडोस की खराब मौसम की स्थिति की वजह से चैंपियन टीम भारत नहीं लौट पाई है। इसलिए भारतीय बोर्ड को मजबूरन टीम बदलते हुए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बाहर करना पड़ा।
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी कि साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हार्षित राणा ने IND vs ZIM टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को रिप्लेस किया है।
  • खबर है कि ये तीनों खिलाड़ी पूरी टीम के साथ पहले भारत पधारेगी और फिर जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगी। इसलिए इन्हें शुरुआती दो मैच से बाहर कर दिया गया है।

जल्द होंगे जिम्बाब्वे के लिए रवाना

  • हर्षित राणा, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा कब जिम्बाब्वे जाएंगे, इस बारे में बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह जल्द जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेंगे।
  • वह बुधवार या वीरवार तक टीम से जुड़ सकते हैं। क्योंकि पहले टी20 मैच में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। छह जुलाई को सीरीज का आगाज होगा।
  • बता दें कि मंगलवार को जो टीम IND vs ZIM सीरीज के लिए रवाना हुई है उसमें शुभमन गिल शामिल नहीं हैं। इस समय वह यूएस में हैं और वहीं से टीम को जॉइन करेंगे।

ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं IND vs ZIM सीरीज से बाहर

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया से जुड़े रिंकू सिंह और खलील अहमद भी IND vs ZIM सीरीज का हिस्सा हैं।
  • ये दोनों खिलाड़ी भी इस समय टी20 विश्व कप विजेता टीम के साथ बारबाडोस में हैं। ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान जल्द कर सकता है।
  • मालूम हो कि IND vs ZIM टी20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे। हालांकि, उन्हें सिर्फ इस सीरीज के लिए मुख्य कोच बनाया गया है।

IND vs ZIM टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा
  • अंतिम तीन मैच के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team shubman gill IND vs ZIM IND vs ZIM 2024