New Update
भारतीय टीम (IND vs ZIM) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज पहला मैच गंवाकर की है। छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों के बीच इस मैच में भिड़ंत हुई थी, जिसमें शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड को 13 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
ऐसे में टीम इंडिया अब दूसरा मैच जीतकर जिम्बाब्वे को पिछली हार का करार जवाब देना चाहेगी। IND vs ZIM दूसरा टी20 मुकाबला शुरू होने से पहले शुभमन गिल और सिकंदर रजा के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि भारत के पक्ष में गिरा और कप्तान ने जिम्बाब्वे को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया।
IND vs ZIM: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी
- टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत हो गई है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सभी मैच की मेजबानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब करने वाला है।
- IND vs ZIM का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला गया, जिसमें शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को 13 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत ने यह मैच गंवाया।
- ऐसे में अब टीम का लक्ष्य 7 जुलाई को खेला जा रहा दूसरा टी20 मैच जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। शाम साढ़े चार बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी।
पहले टी20 मुकाबले में भारत को मिली हार
- हालांकि, मुकाबला शुरू होने से आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछला तो वो भारत के पक्ष में गिरा। इसके बाद शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
- पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे। डेब्यूटेन्ट अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का भी बल्ला खामोश रह।
- आईपीएल 2024 में तबाही मचाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। इनके अलावा रिंकू सिंह डक आउट हुए।
IND vs ZIM: दूसरे टी20 मैच के लिए भारत-जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI
- पहले टी20 में हारने के बाद शुभमन गिल ने इस मैच में बल्लेबाजी को और पुख्ता करने के लिए साई सुदर्शन को पदार्पण का मौका दिया है।
- ऐसे में खलील अहमद को बाहर कर दिया गया है, सुदर्शन अमूमन ओपनर के तौर पर नजर आते हैं देखना दिलचस्प होगा कि अब उन्हें किस नंबर पर मौका मिलेगा।
- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
- जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: आदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां