पिता के बाद अब बेटा उड़ाएगा टीम इंडिया के परखच्चे, टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बना इस दिग्गज का लाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ind vs wi west indies legend shivnarine chanderpaul son can create trouble for team india in test series

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है. पहला टेस्ट 12 अक्टूबर से शुरु हो रहा है. टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है. कैरेबियन टीम ने हमेशा कड़ी टक्कर दी है. भारत ने जब भी वेस्टइंडीज के साथ कोई सीरीज खेली है उसमें सबसे बड़ा खतरा भारतीय मूल के खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं, वे ही बने हैं. इस दौरे पर भी एक ऐसा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए चुनौती बन सकता है जिसके पिता पिछले दौरों में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हुआ करते थे.

IND vs WI: भारत के लिए खतरा बनेगा ये 27 साल का खिलाड़ी

Tagenarine Chanderpaul

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए भारतीय मूल के 27 साल के खिलाड़ी तेजनारायण चंद्रपॉल     (Tagenarine Chanderpaul) सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. बता दें कि तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) के बेटे हैं और उनकी तरह ही लंबी पारियां खेलते हैं.

शिवनारायण चंद्रपॉल का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है. संभव है वे अपने बेटे को भी भारतीय गेंदबाजी को खेलने को गुर सिखा चुके हों और यही वजह है कि 27 वर्षीय ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा करे.

तेजनारायण चंद्रपॉल का करियर

Tagenarine Chanderpaul

तेजनारायण चंद्रपॉल ने 4 दिसंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिय़ा में ही डेब्यू किया था. अबतक अपने करियर में 6 टेस्ट खेल चुके इस बल्लेबाज ने 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 207 रन है. भारत के खिलाफ वे पहली बार खेलेंगे.

शिवनारायण चंद्रपॉल का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड

Shivnarine Chanderpaul

शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ करियर में 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 44 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 63.85 की औसत से 2171 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. उनका भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 140 रन है. वहीं अपने करियर में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 164 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 49 बार नाबाद रहते हुए 51.37 की औसत से 11,867 रन बनाए हैं. इसमें 30 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 2023 रन है.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज पर श्रीलंका की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की जगह अब ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप!

team india Rohit Sharma Shivnarine Chanderpaul IND vs WI Tagenarine Chanderpaul