IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) इस सीरीज का महत्व बढ़ गया है। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि अब टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा इंजरी के बाद टीम की कमान संभालने को तैयार है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा 26 जनवरी की रात तकरीबन 10:30 बजे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया गया। वनडे और टी-20 सीरीज की स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) सीरीज में प्लेइंग XI से बाहर किन खिलाड़ियों को बैठना पड़ सकता है। तो चलिए आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें दोनों सीरीज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिल सकता है।
1. आवेश खान
दाएं हथे के तेज गेंदबाज आवेश खान लंबे समय से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा है। जनवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद मई 2021 में आवेश को 2019-2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज के लिए भारत के टेस्ट टीम में चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया।
इसके बाद आवेश खान ने आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। जिसके बाद उन्हें न्यू ज़ीलैंड के भारत दौरे पर टी-20 सीरीज में स्क्वाड में शामिल किया गया। लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली, वेस्ट इंडीज (IND vs WI) के खिलाफ भी आवेश खान को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
2. ईशान किशन
ईशान किशन को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 स्क्वाड मे जगह दी गई है। ईशान एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है और विकेट कीपर है। मौजूदा समय में टीम इंडिया का मजबूत टॉप ऑर्डर देखते हुए ईशान किशन की प्लेइंग XI में जगह बनना मुश्किल है। इसके अलावा मौजूदा समय में ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार है।
हाल ही में खत्म हुए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी ईशान किशन स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। ऐसे में उन्हें भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) सीरीज में मौका मिलने का चांस ना के बराबर है। ईशान ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला 21 नवंबर 2021 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था।
3. ऋतुराज गायकवाड
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जिस खिलाड़ी के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई उसका नाम ऋतुराज गायकवाड है। ऋतुराज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा थे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सबको लगा था कि गायकवाड को मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, टीम मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया।
अब भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड को स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन प्लेइंग XI में ऋतुराज को जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है। ऐसे में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का प्लेइंग XI में शामिल होना लगभग नामुमकिन है।
5. वेंकटेश अय्यर
बीते कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन से वेंकटेश अय्यर ने सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर दिया था। आईपीएल 2021 और फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन के चलते भारतीय सेलेक्टरों ने वेंकटेश को फास्ट ट्रैक करते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे सीरीज की स्क्वाड में शामिल कर लिया। टीम मैनेजमेंट ने उनकी प्रतिभा पर भरोसा करते हुए ऑल राउंडर के तौर पर पहले 2 वनडे मैच खिलाएं लेकन इन मैचों में अय्यर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
अब भारत बनाम वेस्ट इंडीज (IND vs WI) टी-20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर को स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन उनके और प्लेइंग XI के बीच अक्षर पटेल खड़े हैं, मौजूदा समय में अक्षर पटेल वेंकटेश अय्यर के मुकाबले ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को वेंकटेश अय्यर से पहले खिलाना पसंद करेंगे।