Under the captaincy of Rohit Sharma the these 4 players luck shone
Under the captaincy of Rohit Sharma the these 4 players luck shone
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फुल टाइम वापसी हो गई है. इससे पहले इंजरी के चलते वो साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं बन सके थे. उनकी गैरमौजूदगी में वनडे टीम की मेजबानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा गया था. लेकिन, बतौर कप्तान केएल का अनुभव इस मामले में बेहद खराब रहा. उनकी मेजबानी में टीम इंडिया ने 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दिया था.

साल 2022 में अभी भी टीम इंडिया को जीत की तलाश है. 3 फरवरी से भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना टी20 सीरीज में होगा. इसकी मेजबानी भारत करेगी. इस सीरीज के लिए बुद्धवार की रात बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. तो कुछ नए प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है.

वहीं जसप्रीत बुमराह से लेकर शमी, जडेजा जैसे अनुभवी प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इस खास आर्टिकल में हम उन 4 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनकी किस्मत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चमक गई है और इन्हें सीधा राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई है. इसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ युवाओं को मौका मिला है.

कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जिनकी काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर इस प्रारूप में खेलने का मौका मिला था. लेकिन, सिर्फ एक ही मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में धवन ने कुलदीप को उतारा था.

इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. एक समय पर उनके क्रिकेट करियर के खत्म होने तक के कयास लगाए जाने लगे थे. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनते ही भारतीय टीम में उनकी वापसी हो गई है. कई दिग्गजों ने हाल ही में उन्हें फिर से मौका देने की बात की थी. भज्जी ने भी कुलचा जोड़ी को वापस देखने की इच्छा जताई थी.

ऐसे में अब बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने एक बार फिर कुलदीप की तरफ वापसी की है और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया है. वनडे प्रारूप में कुलदीप को 65 मुकाबलों का अनुभव है. उन्होंने 5.23 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 107 विकेट अपने नाम किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस प्रारूप में कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उम्मीद है कि वो इस मौके को भुनाने में कामयाब रहेंगे.

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse