IND vs WI: मौजूदा समय में ये 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं टीम का हिस्सा, जो कर सकते हैं टीम में जगह पक्की

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india

IND vs WI: भारतीय टीम के स्टार ऑलाराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. जिसके बावजूद भी मौजूदा समय में 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी का हिस्सा टीम हैं. किसी भी टीम की जीत-हार के लिए जरुरी होता है कि उस टीम का संतुलन काफी बढ़िया हो. ऑलाराउंडर होने से टीम की बल्लेबाजी में गहराई बढ़ जाती है. इसके अलावा एक टीम की सफलता में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की अहम भूमिका होती है.

अहम मौकों पर ऑलराउंडर खिलाड़ी काफी काम आते हैं और बड़े टूर्नामेंट जीताने में इनका काफी योगदान होता है. साउथ अफ्रीका में भारत को वनडे और टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था.जिसके बाद टीम के कोच ने इस बात को स्वीकार किया था अगर टीम में कोई ऑलराउंडर होता तो टीम का संतुलन बन जाता. तो चलिए आपको बताते है मौजूदा टीम के तीन ऑलराउंडर के बारे में.

1. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर ने IPL में बेहतर प्रदर्शन कर टीम ने जगह बनाने में कामयाब साबित हुए. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले और गेंद के साथ जौहर दिखाया. इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स  में कई मैच जीताऊ पारी खेली है. जिसकी बदौलत आज ये भारतीय टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के उभरते ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं.

लेकिन  BCCI ने अय्यर वेस्ट वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में मौका दिया है. हालांकि वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑलराउंडर के रुप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो वनडे मैचों मे मौका दिया गया था. इस दौरान इनका प्रदर्शन बेह खराब रहा. अय्यर वेस्ट वेस्टइंडीज के टी-20 सीरीज  में शामिल किया है.

वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. आईपीएल में उन्होंने 10 पारियों में 370 रन बनाए. ले वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के टी-20 फॉर्मेट में में जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं

2. शार्दुल ठाकुर

publive-image

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण छाए हुए हैं. जिन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम में शामिल किया था. क्योंकि हार्दिक पांड्या टी20 विश्वकप से ही फिटनेस से जूझ रहे हैं. हालांकि टीम को उनके विकल्प के तौर पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मिल गये हैं. जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद के साथ कमाल का खेल दिखाया था.

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एकाएक 'Lord Shardul' ट्रेंड करने लगा.

शार्दुल ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में भारत की जोरदार वापसी कराई.पहले सत्र में खेल की समाप्ति से कुछ देर पहले उन्होंने एक के बाद एक तीन झटके देते हुए साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. वही अब उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुना गया हैं. जिसमें ये खिलाड़ी ऑलराउंडर  की भूमिका निभा सकता है.

3.वाशिंगटन सुंदर

washington sundar batting

घातक ऑलराउंडर्स वॉशिंगटन सुंदर को वेस्टइंडीज सीरीज में जगह मिली है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उनका नाम फाइनल कर दिया है. वॉशिंगटन सुंदर साउथ अफ्रीका दौरे पर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, इस वजह से उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वॉशिंगटन सुंदर अपनी खतरनाक खेल के लिए जाने जाते हैं.

सुंदर ने अपने दम पर टीम इंडिया के कई मैच जिताए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 आतिशी चौके शामिल थे.

सुंदर धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट मैच, 1 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं.

team india Shardul Thakur Washington Sunder Venktesh Iyer IND vs WI ODI Sereis 2022