IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज में इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की Team India में हो सकती है वापसी

Published - 25 Jan 2022, 12:19 PM

IND vs SA: वनडे सीरीज में बदला लेने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (IND vs WI) से अपने घर में टी20 और वनडे सीराज खेलनी है. भारत दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये दौरा 6 फरवरी से शुरू होगा, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की टीम में कुछ बदलाव के होने के आसार हैं.

जिसमें इन तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने साउथ अफ्रीका के दौर पर टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों ही गंवा दी.

भारत इस हार से उभरने के लिए घर में खेली जा रही 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज को जीतना चाहेगा. माना जा रहा है कि IND vs WI सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.

1.रोहित शर्मा

Cricket World Record

भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है. इस सीरीज में ये सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के दाैरे से बाहर हो गये थे. जिसके चलते भारतीय टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन उम्मीद है कि भारतीय कप्तान 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज है. जिनका टीम में होना बेहद जरूरी है.

इनके बिना टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा जाती है. क्योंकि ये टीम के लिए ओपनिंग करते है. पारी शुरूआत में ताबड़तोड़ रन बनाते हैं. जिसकी वजह से टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच जाती है. रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट में शानदार आकड़े है. सबसे बड़े चेंज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.

2. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा

6 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के घातक आलाउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी हो सकती है. इनका टीम में होना जीत की गांरटी पेश करता है, क्योंकि साउथ अफ्रीका में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए कई बदलाव किये गये पर कोई बल्लेबाज आलाउंडर रवींद्र जडेजा की जगह फिट नहीं हो पाया.

रवींद्र जडेजा इंजरी से उभकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ जोरदार वापसी करेंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'टीम की लय संतुलन पर निर्भर करती है. अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को बैलेंस करते हैं और छठे, सातवें, आठवें नंबर पर ऑलराउंडर के तौर पर विकल्प देते हैं, वो सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे.

उनका इशारा भारतीय टीम के घातक आलाउंडर रवींद्र जडेजा की तरफ था. इनकी वापसी के बाद वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में इनका जलवा देखने को मिलेगा.

3.मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. शमी के पास गति और स्विंग है, इनके सामने बल्लेबाजों का ठिकना मुश्किल होता है. मोहम्मद शमी लास्ट के ऑवरों में टीम के लिए काफी किफायती साबित होते क्योंकि शमी यॉर्कर गेंद डालने में एक्सपर्ट है.

जिसके के सामने बल्लेबाज रन बनाने की वजाए विकेट बचाना पसंद करता है. हाल ही में टेस्ट मैच में 200 विकेट भी पूरे कर लिए है. उन्होंने इसके लिए 55 टेस्ट मैच खेले हैं. वे यह मुकाम हासिल करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बने.

सबसे कम टेस्ट खेलकर 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में शमी आठवें नंबर पर हैं. वहीं वनडे में मोहम्मद शमी ने 79 मैच भारत के लिए खेले है. जिसमें उन्होंने 148 विकेट अपने नाम किये है. शमी ने साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी. इस लिहास से इनकों IND vs WI होने वाली सीरीज टीम में शामिल किया जा सकता है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Rohit Sharma ravindra jadeja IND vs WI 2022 mohammad shami
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर