यशस्वी को मिलेगा मौका, तो उमरान की छुट्टी तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल
Published - 20 May 2023, 11:17 AM

IND vs WI 2023:आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच 3 वनडे मैच और 5 टी-20 मुकाबले की श्रंखला खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से 13 अगस्त 2023 तक होगी.
वहीं वनडे एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 भी इसी साल होना है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज़ का दौरा काफी अहम होने वाला है. इस लिहाज़ से कप्तान रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं.
गिल और रोहित कर सकते है ओपन
यशस्वी जायसवाल पर होगी निगाहें
टीम इंडिया के लिए सीरीज़ कई मायनो में अलग होने वाली है. रोहित एंड कंपनी इस सीरीज़ को अपने नाम करने के लिएहर मुमकिन कोशिश कर सकती है. ऐसे में वनडे के लिए भारत की कुछ इस प्रकार संभावित प्लेइंग स्क्वाड हो सकती है.
IND vs WI 2023 - भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रबाडा की रफ्तार का किया कबाड़ा, जड़े बैक टू बैक 2 SIX, एक से गेंद गई स्टेडियम के बाहर, VIDEO हुआ वायरल
Tagged:
IPL 2023 Umran malik yashasvi jaiswal team india Ind vs WI 2023