IND vs SA: पहले दिन ही भारत ने कोलकाता मैच पर कसा शिकंजा, गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया कमाल
Published - 14 Nov 2025, 04:36 PM | Updated - 14 Nov 2025, 04:37 PM
Table of Contents
IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे वह 159 रन पर ढेर हो गए।
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) केवल 55 ओवर ही क्रीज पर टिक लगी। पहले दिन भारत (IND vs SA) की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का जलवा देखने मिला, जिसने प्रोटियाज बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी पर खूब नचाया।
IND vs SA: टॉस जीतकर चुकी बैटिंग
आईसीसी टेस्ट विश्व चैंपियन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि फ्रेश पिच पर काफी अच्छा फैसला माना जा रहा है। पारी की शुरुआत करने उतरी एडन मार्करम और रियान रिकल्टेन (23) की सलामी बल्लेबाजी ने टीम को पहले विकेट के लिए 57 रन की दमदार शुरुआत भी दे दी थी। लेकिन बुमराह ने पहले रियान को बोल्ड किया और फिर मार्करम (31) को विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया।
यहां से उम्मीद थी कि अफ्रीका (IND vs SA) बड़े स्कोर की तरफ बढ़ेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के कसे शिकंजे में एक-एक कर बाकी बल्लेबाज भी फंसते रहे। 71 पर कप्तान टेम्बा बावुमा (3) आउट हुए तो वियान मुल्डर (24) और टोनी डी जोरजी (24) भी सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे। एक समय अफ्रीका ने अपनी आधी टीम 120 के मामूली स्कोर पर गंवा दी थी और देखते ही देखते 159 पर सभी बल्लेबाज ऑलआउट हो गए।
कोलकाता में आया बुमराह का तूफान
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिला दी थी और वहां से भारत में दबाव बनाता नजर आ रहा था। इसी दबाव को कम करने के लिए कप्तान शुभमन गिल ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर रियान रिकल्टन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में मार्करम को भी चलता कर दिया।
बैक टू बैक दो विकेट लेने के बाद बुमराह को थोड़ा आराम दिया गया, लेकिन वापसी के साथ ही उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मार्करम के बाद टोनी डी जोरजी, साइमन हार्मर और केशव महाराज को चलता किया और 14 ओवर में केवल 27 रन देकर पंजा खोल लिया। हालांकि, बुमराह के अलावा मैच में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो बल्लेबाजों का शिकार किया था तो अक्षर पटेल ने एक सफलता प्राप्त की थी।
सस्ते में आउट हुए यशस्वी
साउथ अफ्रीका को केवल 159 रन पर समेटने के बाद भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी को मार्को जानसेन ने 7वें ओवर में ही तोड़ दिया था। यानजेन ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन लौट दिया था। उन्होंने मैच में 27 गेंदों पर 12 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके शामिल थे।
वहीं, नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने भी अंतिम सत्र में संभलकर बल्लेबाजी की और भारत (IND vs SA) का दूसरा विकेट गिरने नहीं दिया। बता दें कि, भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 37/1 रन बना लिए हैं और केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी नाबाद लौटी। हालाकि, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के स्कोर से केवल 122 रन पीछे और उम्मीद है कि दूसरे दिन दूसरे सत्र में वह साउथ अफ्रीका के स्कोर से आगे निकल जाएगी।
IND vs SA सीरीज के बीच टीम के लिए आई BAD NEWS, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर