IND vs SA: केपटाउन में कुछ ऐसी नजर आ सकती हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी

Published - 10 Jan 2022, 08:47 AM

IND vs SA Opening Pair For cape Town Test 2021-22

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जाना है. इसके लिए दोनों ही टीमें काफी एक्साइटेड हैं. जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर मेजबान टीम ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी कर ली है. लेकिन, आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला होगा. ऐसे में जाहिर तौर पर विराट एंड कंपनी के साथ ही डीन एल्गर भी श्रृंखला पर कब्जा करना चाहेंगे.

11 से 15 जनवरी के बीच होने वाला ये मुकाबला न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बता देते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टीम किस ओपनिंग जोड़ी के साथ इस निर्णायक टेस्ट मैच में उतर सकती है.

Team India Opening Pair

KL Rahul-Mayank Agrawal

KL Rahul-Mayank Agrawal

भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी ओपनिंग जोड़ी में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेगी. क्योंकि भारत के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं. अफ्रीका दौरे पर टीम के उप-कप्तान बनाए गए केएल राहुल का प्रदर्शन पहले टेस्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. पहली पारी में वो अर्धशतक (50) और दूसरी पारी में 8 रन ही बना सके थे. जबकि मयंक अग्रवाल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.

हालांकि उम्मीद होगी की तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही बल्लेबाज टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाएंगे और एक बड़ी साझेदारी करेंगे. क्योंकि दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपनी शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली और मैनेजमेंट अपनी ओपनिंग जोड़ी में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे. यानी आखिरी टेस्ट मैच में बिना ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किए कप्तान मयंक-राहुल के साथ ही जाना पसंद करेंगे.

South Africa Opening Pair

Dean Elgar-Aiden Markram

Dean Elgar-Aiden Markram

भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले केप टाउन टेस्ट मैच में मेजबान टीम की भी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव लगभग नामुमकिन है. क्योंकि दोनों दूसरे टेस्ट मैच में दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हुई थी. कप्तान डीन एल्गर ने अपनी टीम को जोहानस्बर्ग में शानदार जीत दिलाई थी. ऐसे में सलामी बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर उनका इस टेस्ट में उतरना तय है.

वहीं साथी खिलाड़ी एडन मारक्रम की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच की आखिरी पारी में उन्होंने 31 रन की शानदार पारी खेलते हुए एल्गर का साथ दिया था. खास बात यह है कि उन्हें इस प्रारूप में काफी अच्छा अनुभव है और उन्हें किस तरह बड़ी पारी खेलनी है इसका भी एक्सपीरियंस है. इसलिए कप्तान डीन एल्गर मारक्रम पर भरोसा जताएंगे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें मौका देंगे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | IND vs SA Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IND vs SA News and Updates | Cricket Live Score