Team India, virat kohli, WTC Points Table

वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप अंक तालिका (WTC Points Table) में भारत की रैंकिग में उछाल आया है. भारत (India) और और दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका को 133 रन से धूल चटाई थी, लेकिन जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस जीत का फायदा दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भी मिला है. लेकिन भारत अभी भी चौथे नंबर पर बरकरार है.

WTC Points Table में चौथे नंबर पर बरकरार भारत

जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में  भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद  भारत को काफी नुकसान हुआ है. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप अंक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है. अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो जाती तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में स्थिति कुछ और होती.

लेकिन  साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भारत के सपनों पर पानी फेर दिया. डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में जीत दिलाई.  इस जीत का फायदा दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भी मिला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल मेंअफ्रीका की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है.

ICC ने ट्वीट कर वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप अंक तालिका के आकड़े जारी किये, जिसमें भारत चौथे स्थान पर है. हालांकि अंक तालिका में टीम इंडिया पाकिस्तान की टीम से नीचे है. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप अंक तालिका तीसरे पायदान पर है.

WTC Points Table में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया

WTC Points Table: जोहान्सबर्ग में मिली हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, पाकिस्तान से खराब स्थिति में भारत

ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में टॉप पर कायम है.ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीनों टेस्ट मैच जीत लिए है. उसके 36 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया WTC 2023 में अपनी पहली सीरीज खेल रही है. वहीं, 24 अंकों के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर है. उसके 24 अंक हैं और 100 प्रतिशत हैं. पाकिस्तान की टीम 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उसके कुल 75 प्रतिशत हैं. वह दो सीरीज खेल चुकी है. उसे 3 मैचों में जीत और 1 में हार मिली है.

न्यूजीलैंड टीम WTC 2023 में अपनी दूसरी सीरीज खेल रही है. वह 2 मैच हार चुकी है और 1 ड्रॉ रहा है. उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. न्यूजीलैंड के कुल 4 अंक हैं. उसका प्रतिशत 11.11 है. वह सातवें स्थान पर है. हाल में न्यूजीलैंड को हराने वाली टीम बांग्लादेश छठे पायदान पर है. उसका जीत का प्रतिशत 33.33 है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...