IND vs SA: आज यानी गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। आज के दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धमाकेदार पारी के चलते दूसरी पारी में 198 रन बनाए। जिसके चलते इंडियन टीम ने मेजबान टीम को 212 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होते दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।
भारत की दूसरी पारी लड़खड़ाई
तीसरे दिन की शुरुआत में भारत 70 रनों से आगे था। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजार और कप्तान विराट कोहली तीसरे दिन की शुरुआत करने मैदान पर उतरे। तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए पिच मुश्किल हो चुकी थी, जिसके चलते तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यंसिन ने चेतेश्वर पुजारा (9) की पारी को समाप्त किया।
इसके बाद चौथे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे सिर्फ 1 रन बनाकर रबाड़ा की गेंद पर स्लिप पर खड़े एलगर को कैच थमा बैठे। एक के बाद एक पुजारा और रहाणे का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर थी। भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 58 रन था।
Rishabh Pant ने संभाली पारी, जड़ा करियर का चौथा शतक
ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर ऋषभ पंत आज ड्रेसिंग रूम से कुछ अलग ही मन बना कर आए थे। पंत ने शुरुआती गेंदों को डिफेन्स करने के बाद अपना स्वाभाविक खेल खेलना शुरू कर दिया। दूसरे छोर पर कप्तान विराट अपना संयम बनाए हुए थे। पंत और कोहली के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई ही थी, कि कोहली ने अपना संयम खोते हुए एक बार फिर वाइड ऑफ-स्टाम्प की गेंद को छेड़ा और 29 रन बनाकर स्लिप पर कैच थमा बैठे।
कोहली के आउट होते ही पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर काउंटर अटैक शुरू कर दिया। पंत ने केशव महाराज के एक ओवर में 2 छक्के जड़ दिए थे, दूसरे छोर से भारत के विकेट गिरते जा रहे थे। लेकिन ऋषभ के बल्ले से रन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए आश्विन ने 7 रन बनाए, शार्दूल ने 5 रन बनाए तो वहीं 8वें और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव और मोहम्मद शमी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
भारत की पारी का 9वां विकेट मोहम्मद शामी के रूप मे गिरा। इसके बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के साथ 9 रनों की साझेदारी की। इसकी बदोलत भारत का स्कोर 198 रनों पर पहुंचा और ऋषभ पंत अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक बनाने में कामयाब हुए। ऋषभ ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, वहीं जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस लिहाज से भारतीय टीम 198 रनों पर सिमट गई थी।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बरता संयम
भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 13 रनों की बढ़त के साथ की थी। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य मिला है। अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 23 रन के स्कोर पर गंवाया था। एडेन मार्करम 16 रन बनाकर मोहम्मद शामी का शिकार हो गए थे। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम के कप्तान डीन एलगर और कीगन पीटरसन ने जबरदस्त धैर्य और संयम का परिचय दिया जिसके चलते दूसरे विकेट की साझेदारी में एलगर और पीटरसन ने 101 रनों की साझेदारी की।
तीसरे दिन के खेल खत्म होते दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 101/2 है। मेजबान टीम को चौथे दिन अब तीसरा टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए 111 रनों की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका के लिए पीटरसन 48 रनों पर नाबाद हैं। देखना होगा कि चौथे दिन की शुरुआत में पीटरसन का साथ कौन सा बल्लेबाज निभाने आता है।