दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल बने कप्तान, VVS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-अक्षर पटेल बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs sa

भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरा करना है। यहां दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूप की सीरीज खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेंगे। इस दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होगा। भारतीय चयनकर्ता टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को वनडे और टी20 में आराम दे सकते हैं। इसलिए तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हो सकते हैं वो खिलाड़ी जो भारत बनाम दक्षिण (IND vs SA) अफ्रीका वनडे सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs SA: कोच में हो सकता है बदलाव

IND vs SA: Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है, तब से वो एसीसी या आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप गंवा देने के बाद भारत को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब अगर राहुल द्रविड़ एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण ले सकते हैं और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के साथ खेली जानी वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं।  

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Hardik Pandya (6)

कोच में बदलाव करने के अलावा भारतीय चयनकर्ता कुछ नए खिलाड़ियों को 50 ओवर के क्रिकेट में मौका देना चाहेगी। एशिया कप 2023 में तिलक वर्मा के चयन सभी को हैरान कर दिया है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि बिना एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किए ही उन्हें एशिया कप में जगह नहीं देने चाहिए थी। इसलिए संभावाना है कि वह इस टूर्नामेंट में पदार्पण नहीं कर पाएंगे।

जिसके चलते अजित अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर मौका दे सकती है। रिंकू सिंह को भी एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना जा सकता है। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल सकते हैं। 

IND vs SA: भारत की संभावित टीम:

अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

कोच: वीवीएस लक्ष्मण

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india indian cricket team kl rahul hardik pandya axar patel vvs laxman IND VS SA Tilak Varma Rinku Singh