2 सितंबर को एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका का कैंडी मैदान शनिवार को इस महामुकाबले का गवाह बनेगा। भारतीय और पाकिस्तानी फैंस इस भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस मैच (IND vs PAK) को लेकर बड़ी बात कही है। इस खिलाड़ी का मानना है कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मात देने काफी मुश्किल होगा।
IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान (IND vs PAK) की सफलता काफी हद तक कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। अनुभवी खिलाड़ी ने कहा,
‘‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी।’’
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़ें कसीदें
रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
‘‘पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं. उनकी बल्लेबाजी भी बल्ले और 2000 के दशक में अच्छी रही है, लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है. पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं. यह सब उनकी टीम की गहराई पर निर्भर करता है. पाकिस्तान ने हमेशा असाधारण क्रिकेटर पैदा किए हैं.’’
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs PAK) आईसीसी वनडे क्रिकेट में टॉप-1 पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टीम ने ये स्थान हासिल किया है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान को टक्कर देना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा। कैंडी के मुथिया मुरलीधरन आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना होने वाला है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर