चैम्पियस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे मैच के लिए आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान, इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला

Published - 14 Nov 2024, 05:13 AM

Champions Trophy 2025 (2)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर रोजाना कोई न कोई अपडेट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने पाकिस्तान को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दी है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इसकी मेजबानी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एक वनडे मैच में भिड़ेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

champions trophy

क्रिकेट प्रेमी हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए उत्साहित रहते हैं। जब भी ये दोनों टीमें मैदान पर आमने-सामने आती हैं तो दर्शकों का उत्साह चरम पर होता है। दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला आयोजित नहीं की जाती है। इसलिए फैंस IND vs PAK लुत्फ उठाने के लिए आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, अब इन प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला जाएगा।

इस दिन होगी भिड़ंत

दरअसल, 29 नवंबर से एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 का आगाज होने वाला है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी यूएई को मिली है। इसका कार्यक्रम एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा 8 नवंबर को जारी किया गया। 30 नवंबर को टूर्नामेंट का महामुकाबला खेला जाएगा। दुबई में भारत और पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होगी। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे से मैच शुरू होगा। बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को बीसीसीआई ने एशिया कप 2024 के लिए अपनी अंडर-19 टीम की घोषणा की थी, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान

एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी की गई टीम में घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। 18 वर्षीय बल्लेबाज मोहम्मद अमन के हाथों में टीम की कमान होगी। उपकप्तान के लिए 19 वर्षीय ऑलराउंडर किरण चोरमले का चयन किया है। इसी के साथ बताते हुए चले कि एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को होगा। जबकि सेमीफाइनल मैच का आयोजन 6 दिसंबर को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जिस बात का डर था वहीं हुआ, Prithvi Shaw ने छोड़ा भारत देश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे वनडे-टेस्ट क्रिकेट

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! CSK-MI और RCB के 3-3 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

IND vs PAK IND vs PAK 2024 Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर