IND vs PAK: भारत की नहीं देखी होगी पहले कभी ऐसी दुर्गति, पाकिस्तान ने सिर्फ 5 ओवर में रौंदकर दर्ज की शानदार जीत

IND vs PAK: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सिस 2024 टूर्नामेंट की वापसी 7 सालों के बाद हो रही है। इस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने रौंदकर जबरदस्त जीत हासिल की है...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs PAK

IND vs PAK: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सिस 2024 टूर्नामेंट की वापसी 7 सालों के बाद हो रही है। इस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम इंडिया भी केल रही है औऱ टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया है। 

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सिस 2024 टूर्नामेंट में हुए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में पाकिस्तान के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान की टीम ने बड़ी ही आसानी से 5 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

यह भी पढ़िए- जिसे दिवाली पर 8 करोड़ की रकम देकर Gujarat Titans ने किया रिटेन, उसने बल्ले से किया धमाका, जड़ा तूफानी शतक

IND vs PAK मैच में भारत को मिली हार

IND vs PAK

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सिस 2024 टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला गया है। 6-6 ओवरों के इस मैच में बारत का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक  रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की तरफ से चिपली ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। टीम के कप्तान उथप्पा ने 8 गेंदों में 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली जिसकी बदोलत टीम इंडिया ने 6 ओवरों में 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

IND vs PAK मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का तूफान

IND vs PAK

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम ने बिना विकेट खोए ही जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज अखलाख और आसिफ अली ने तेज पारियां खेली। आसिफ अली 14 गेंदों में 55 रन बनाकर रिटायर हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे फहीम ने 5 गेंदों में 22 रन ठोंक डाले। पाकिस्तान की टीम ने 5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। 

3 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

आपको बता दें हॉन्ग कॉन्ग सिक्स 2024 टूर्नामेंट की वापसी 7 साल के बाद हुई है। इस टूर्नामेंट में कई बड़े देशों की टीमें हिस्सा ले रही है और भारतीय टीम रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में भाग ले रही है। हर टीम में 6 खिलाड़ी रहेंगे और 6 विकेट गिरने के बाद ही टीम को ऑल आउट माना जाएगा। 1 अक्टूबर से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। आपको बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन हॉन्ग कॉन्ग में ही किया जा रहा है। 

यह भी पढ़िए- सोना बेचकर इस फ्रेंचाईजी ने खरीद लिया तांबा, IPL 2025 में इस फैसले से सभी को चौंकाया

IND vs PAK Pakistan Cricket Team robin uthappa team india