सोना बेचकर इस फ्रेंचाईजी ने खरीद लिया तांबा, IPL 2025 में इस फैसले से सभी को चौंकाया

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों की तरफ से रीटेंशन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आगामी आईपीएल के लिए 7 खिलाड़ियों को...

author-image
CAH Cricket
New Update
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों की तरफ से रीटेंशन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आगामी आईपीएल के लिए 7 खिलाड़ियों को रीटेन करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में रीटेन कर सकती थी लेकिन ऐसा ना करते हुए टीम ने कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए टीम का संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। लेकिन इसी बीच राजस्थान की फ्रेंचाईजी ने एक ऐसा दांव चला है जो कि उनके ऊपर उलटा भी साबितो हो सकता है। 

यह भी पढ़िए- VIDEO: Washington Sundar की ड्रीम बॉल के आगे बेबस रचिन रवींद्र, नाक के नीचे से घूमी गेंद, हो गया काम-तमाम

IPL 2025 में राजस्थान ने कई बड़े खिलाड़ी छोड़े

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों की तरफ से रीटेंशन वाले नामों का ऐलान किया जा चुका है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 खिलाड़ियों को रीटेन किया है लेकिन इसके बाद भी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को रीटेंशन में जगह नहीं मिल पाई है। सबसे पहले संजू सैमसन और यशस्वी जयस्वाल को टीम में 18 करोड़ की राशि के साथ रीटेन किया गया है। इसके बाद रियान पराग और ध्रुव जुरैल को 14 करोड़ रुपये के साथ रीटेन किया गया है। आखिर में हेटमायर को 11 करोड़ तो वहीं संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रीटेन किया गया है। 

बटलर हुए रिलीज तो ध्रुव जुरैल को किया रीटेन

IPL 2025

लंबे समय से राजस्थान की टीम के साथ जुड़े जॉस बटलर को आखिरकार टीम ने इस बार रीटेन ना करने का फैसला किया है। विकेटकीपर के तौर पर राजस्थान की टीम ने ध्रुव जुरैल को रीटेन करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा टीम में कई और भी बड़े नाम शामिल थे जिनको रीटेन नहीं किया गया है। युजवेंद्र चहल, जॉस बटलर और आर अश्विन को टीम रीटेन नहीं कर पाई है। राजस्थान की टीम को ऑक्शन में अब दम दिखाना होगा क्योंकि उनके पास केवल 41 करोड़  रुपये बचे हैं। 

ध्रुव जुरैल का राजस्थान के लिए प्रदर्शन

IPL 2025

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के साथ बीते काफी समय से जुड़े ध्रुव जुरैल को राजस्थान ने इस बार रीटेन करने का फैसला किया है। साल 2023 में पहली बार जुरैल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर राजस्थान से जुड़े थे। दो सीजन खेलते हुए जुरैल ने कई बार टीम के लिए मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं। उन्हेंन पिछले सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 

यह भी पढ़िए- जिसे दिवाली पर 8 करोड़ की रकम देकर Gujarat Titans ने किया रिटेन, उसने बल्ले से किया धमाका, जड़ा तूफानी शतक

 

rajasthan royals jos buttler IPL 2025 Dhruv Jurell