टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले सेशन में भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 2 विकेट अपेन नाम किए हैं और न्यूजीलैंड का स्कोर 92 रन है 3 विकेट के नुकसान पर।
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने वानखेड़े में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। न्यूजीलैंड की पहली पारी में लंच तक उन्होंने 2 विकेट झटक लिए हैं। दोनों ही विकेट उन्हें बोल्ड के जरिए मिल हैं और दोनों की गेंदे उनके लिए ड्रीम बॉल से कम नहीं कही जा सकती हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कि उन्होंने कैसे झटके दोनों विकेट…
यह भी पढ़िए- RCB की अक्ल पर पड़ गए क्या पत्थर, मोहम्मद सिराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को रिलीज कर की सबसे बड़ी बेवकूफी
वानखेड़े में Washington Sundar की ड्रीम बॉल
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने पहले सेशन में वानखेड़े के मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटक लिए हैं। पहले सेशन के खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 92 के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए हैं।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने पुणे टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वहीं से दोबारा शुरूआत करते हुए दो विकेट झटक लिए हैं। सुंदर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम और रचिन रविंद्र का विकेट बोल्ड करते हुए विकेट हासिल किया है। ये दोनों ही गेंदें उनके लिए किसी ड्रीम बॉल से कम नहीं मानी जा सकती हैं।
Washington bowls a jaffa to castle Latham 🤌
— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024
Don't miss LIVE action from the 3rd #INDvNZ Test, on #JioCinema, #Sports18 and #ColorsCineplex!#IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/BY5BeQRJ08
पुणे में किया था Washington Sundar ने शानदार प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टीम इंडिया के वानखेड़े के मैदान पर अच्छी शुरूआत दिलाई है। आकाशदीप के पहले विकेट लेने के बाद दोनों विकेट वाशिंदगटन सुंदर ने झटके हैं। पुणे टेस्ट में भी सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके थे।
वानखेड़े में भी वहीं से शुरूआत करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। रचिन रविंद्र को उन्होंने एक बार फिर से ठीक पहले मैच की तरह ही बोल्ड कर आउट किया। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को काफी मदद मिलेगी।
वानखेड़े में हासिल करनी होगी जीत
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को पहले गवा चुकी हैं। अब तीसरे मुकाबले में भारत अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। ये मैच सम्मान के साथ साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए बहुत अहमियत रखता है। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो अगले बचे 5 मैचों में टीम को 3 मैचों में जीत हासिल करनी होगी और एक मैच को ड्रॉ करवाना होगा।
तभी टीम इंडिया अपने दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल पाएगी। इसके अलावा टीम इंडिया अपनी धरती पर क्लीन स्वीप होने से भी बचना चाहेगी।
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस के लिए दांव पर रखा अपना सम्मान, किया ऐसा काम आप भी ठोकेंगे सलाम