पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का भारतीय जवानों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल
Published - 29 Sep 2025, 11:54 AM | Updated - 29 Sep 2025, 11:57 AM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मुक़ाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। मैदान पर टीम इंडिया की जीत का जोश मैदान से बाहर भी महसूस किया गया।
इस बार कुछ अलग नज़ारा देखने को मिला, जब भारतीय सेना के जवानों ने इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और देशभर में लोगों की भावनाओं को और भी प्रबल कर गया।
IND vs PAK: जवानों में दिखा जीत का जोश
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मुक़ाबले में भारतीय जवान भारत की जीत के बाद जश्न मना रहे हैं। कोई “भारत माता की जय” के नारे लगा रहा था, तो कोई साथियों को गले लगाकर खुशी बाँट रहा था। कई जवान तालियाँ बजाते और देशभक्ति गीतों पर झूमते नज़र आए। पूरे माहौल में गर्व और देशभक्ति का जज़्बा साफ झलक रहा था।
यह नज़ारा इस बात का प्रतीक था कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि देश की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। जब भी भारत पाकिस्तान को मात देता है, तो यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की जीत मानी जाती है।
जेट गिराने वाले अंदाज़ में भारतीय सेना का जश्न
मैदान पर भारत की जीत के साथ-साथ सीमाओं पर भी उत्साह का माहौल दिखा। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज इस अहम जीत का जश्न खास अंदाज में मनाया। वीडियो में जवान ने पाकिस्तान का लड़ाकू जेट गिराने की ऐतिहासिक घटना से जोड़कर जश्न मानते दिखाई दिए।
भारतीय जवानों ने विजय का उत्साह देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा यह जीत सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और गर्व का प्रतीक है। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स में भारतीय सैनिकों को अपने साथियों के साथ खुशी बांटते और “भारत माता की जय” के नारे लगाते देखा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर इसे हजारों लोगों ने शेयर किया। मिनटों में ही यह वीडियो वायरल हो गया। फैन्स ने कमेंट कर लिखा कि “यह नज़ारा हर भारतीय के दिल को छू लेने वाला है।” वहीं कई लोगों ने कहा कि “टीम इंडिया की जीत और जवानों का जोश मिलकर देश की असली ताकत दिखाता है।”
लोगों ने यह भी लिखा कि इस तरह के वीडियो नई पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं और यह साबित करते हैं कि सेना और देशवासियों के दिल की धड़कनें एक साथ धड़कती हैं।
IND vs PAK: तिलक वर्मा की शानदार पारी से भारत बना एशिया कप 2025 का चैंपियन
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब रहा, जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दबदबा सबसे अधिक है।
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 146 रनों पर सिमट गई । साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) ने अहम योगदान दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में मैच पलट दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए, जबकि बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया।
भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। शुरुआती ओवरों में अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। स्कोर 20 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद हालात चुनौतीपूर्ण लग रहे थे। ऐसे में तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला।
तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। आखिर में शिवम दुबे (33) और रिंकू सिंह के विजयी चौके ने भारत को खिताबी जीत दिलाई। एशिया कप इतिहास में भारत नौ बार ख़िताब जीता हैं।
नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार
भारत की जीत जितनी यादगार रही, उतना ही बड़ा विवाद ट्रॉफी समारोह में देखने को मिला। भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि वे एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। बीसीसीआई पहले ही संकेत दे चुका था कि खिलाड़ी पाकिस्तान के किसी भी प्रतिनिधि से हाथ नहीं मिलाएँगे।
इस फैसले के चलते करीब एक घंटे तक प्रस्तुति समारोह टलता रहा। जब भारतीय खिलाड़ियों ने मंच पर जाने से इनकार किया, तो नकवी अकेले स्टेज पर खड़े रह गए। अंत में उन्होंने ट्रॉफी और मेडल उठाकर स्टेडियम छोड़ दिया। भारतीय खिलाड़ी बिना ट्रॉफी उठाए ही मैदान पर जश्न मनाते दिखे और समर्थकों ने “भारत माता की जय” और “इंडिया-इंडिया” के नारों से माहौल गूंजा दिया।
JAWANS OF INDIAN ARMY CELEBRATING THE VICTORY OF INDIA AGAINST PAKISTAN...!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/z0p9B5Lzyc
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2025
CRPF JAWANS CELEBRATING TEAM INDIA'S ASIA CUP TROPHY WIN IN CHATTISGARH. 🇮🇳❤️ (ANI).
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 28, 2025
pic.twitter.com/oCDgvfR6Ri
Tagged:
IND vs PAK Asia Cup 2025 Indian Army Mohsin Naqvi Controversy