IND vs PAK: एक बार फिर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला

Published - 06 Oct 2025, 10:43 AM | Updated - 06 Oct 2025, 10:52 AM

IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच इस पूरे एशिया कप में तीन मुकाबले हुए. और तीनों मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को मात दी। लेकिन अब एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान की टीम का आमना सामना होने जा रहा है।

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एक और बड़े टूर्नामेंट में मुकाबला होने जा रहा है। आखिर कब होना है यह मुकाबला हम आपको विस्तार से बताते हैं।

इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगे IND vs PAK

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम का आमना सामना हुआ था। उसके बाद महिला वनडे विश्व कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना- सामना हुआ जहां पर भारत ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान जब जहां भारत से भिड़ रहा है वहां पर टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।

एशिया कप और फिर महिला वनडे विश्व कप के बाद अब भारत और पाकिस्तान हांगकांग सुपर सिक्सेस में आमने-सामने होने वाले हैं। जल्द ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है और दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। यानी अब सबसे छोटे प्रारूप में दोनों टीमें खेलती नजर आएंगी।

कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

दरअसल 7 से 9 नवंबर के बीच हांगकांग सुपर सिक्सेस का आयोजन हांगकांग में होगा। जहां पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

इस टूर्नामेंट में तीन दिनों के भीतर कुल 29 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों को सी ग्रुप में एंट्री मिली है।

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच हांगकांग सुपर सिक्सेस में 7 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा। यानी इस दिन एक बार फिर से वही माहौल देखने मिलेगा जो एशिया कप के दौरान देखने मिला था। यह भी देखना होगा कि क्या इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों के बीच शेकहैंड होता है या फिर यहां पर भी हाथ मिलाने से इनकार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम 'FIX', शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), बुमराह, अर्शदीप, हर्षित...

दिनेश कार्तिक करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

हांगकांग सुपर सिक्सेस के लिए अगर भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। दिनेश कार्तिक ने साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अब वह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

दिनेश कार्तिक के अलावा इस टूर्नामेंट में रविचंद्रन अश्विन भी शिरकत करने वाले हैं। यानी अश्विन और दिनेश कार्तिक की जोड़ी भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले में भी दिखाई देगी। इस मुकाबले में दोनों मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।रिटायरमेंट के बाद पहली बार अश्विन इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

हांगकांग सुपर सिक्सेस के लिए भारत की टीम: रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, श्रीवत्स गोस्वामी, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, शाहबाज नदीम

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी भारत की टीम, शुभमन-बुमराह-संजू बाहर, तो ईशान-अय्यर की वापसी

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK dinesh kartik cricket news HongKong

भारत-पाकिस्तान के बीच हांगकांग सुपर सिक्सेस में मुकाबला 7 नवंबर को खेला जाएगा।

हांगकांग सुपर सिक्सेस में भारत की टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं।