IND vs PAK Highlights: एशिया कप 2023 के सुपर फोर का भारत बनाम पाकिस्तान मैच एक बार फिर बारिश से प्रभावित रहा। रविवार को ये मैच पूरा नहीं खेला जा सका। 10 सितंबर को भारतीय टीम की पारी के 24.1 ओवर पूरे हो जाने के बाद बारिश ने खलल डाल दिया था, जिसके चलते मैच को रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया।
इसके बाद अगले दिन यानी 11 सितंबर को विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के बूते भारत ने 356 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते टीम को 228 रन से हार झेलनी पड़ी।
भारतीय टीम की शानदार शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ शतकीय साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। रोहित शर्मा को आउट कर शादाब खान ने इस भागीदारी को तोड़ा। 56 रन के निजी स्कोर पर फहीम अशरफ ने उन्हें कैच आउट किया। 17 ओवर के बाद स्कोर 122/1।
शुभमन गिल लौटे पवेलीयन
17.5 ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने शुभमन गिल को आगा सलमान के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 10 चौकों की मदद से 58 रन ठोकें। 18 ओवर के बाद स्कोर 124/2।
बारिश ने बिगाड़ा खेल
10 सितंबर को भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली, जिसकी वजह से इसको रिजर्व डे पर टाल दिया। 11 सितंबर को विराट कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी के साथ मैच भिड़ंत दोबारा शुरू हुई। इस दौरान विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन बना चुके थे।
बारिश की वजह से रिजर्व डे पर देरी से शुरू हुआ मैच
11 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व किया गया था। लेकिन बारिश के चलते इस दिन भी मैच देरी से शुरू हुआ। 3 बजे से शुरू होने वाली इस भिड़ंत का आगाज दोपहर के 4:40 बजे से हुआ।
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 60 गेंदों पर अर्धशतक जड़े। पांच चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने पचास रन का आंकड़ा पूरा किया है। 34 ओवर के बाद स्कोर 211/2।
विराट कोहली ने किया अर्धशतक पूरा
केएल राहुल के बाद विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला। 55 गेंदों का इस्तेमाल कर उन्होंने अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक ठोका।
केएल राहुल-विराट कोहली ने लगाया शतक
विराट कोहली और केएल राहुल अपने अर्धशतकों को शतक में बदलने में पूरी तरह सफल रहे। विराट कोहली 84 गेंदों में सौ रन पूरे किए, जबकि केएल राहुल 100 गेंदों पर सेंचुरी जड़ सके। इसके अलावा विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। 40 ओवर के बाद स्कोर 330/2।
भारत ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 356 रन का स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रन ठोके, जबकि विराट कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन पर नाबाद रहें। इसके अलावा विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब खान ही विकेट ले सके।
फ्लॉप हुए बाबर-इमाम
दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलीयन लौटे, जबकि इमाम उल हक नौ रन ही बना पाए। हालांकि, बाबर आजम का विकेट गिर जाने के बाद फिर बारिश ने खलल डाला और लगभग एक घंटे के लिए मैच रोका गया।
भारत की हुई जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 356 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल की, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर के हाथों एक-एक सफलता लगी। बाबर आजम एंड कंपनी 32 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। जिसके चलते टीम को 228 रन से हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर