IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला? फ्री में देखने का ये हैं रामबाण इलाज

Published - 26 Sep 2025, 05:04 PM | Updated - 26 Sep 2025, 05:13 PM

IND Vs PAK FINAL MATCH Live Streaming When Where And How To Watch India Pakistan Final Match This Is Panacea For Watching For Free

IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: आखिरकार एशिया कप 2025 के फाइनल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत और दो बार इसी साल टीम इंडिया से शिकस्त प्राप्त कर चुकी पाकिस्तान के बीच में इस साल फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच (IND vs PAK) होने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इस फाइनल मैच को कहां देखा जा सकेगा? साथ ही फ्री में कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। ये सवाल सभी के मन में है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को रौंदकर पाकिस्तान ने भारत के साथ फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IND vs PAK के बीच होगा एशिया कप का फाइनल

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में खेला जाना है। फाइनल मुकाबला (IND vs PAK) 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया को अभी सुपर-4 में श्रीलंका के साथ मैच खेलना है। लेकिन इस मुकाबले का रिजल्ट टीम इंडिया के लिए कोई खास बदलाव नहीं लाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया और सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान टीम भिड़त के लिए तैयार है।

कहां देख सकते हैं IND vs PAK मैच

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच में 28 सितंबर को खेला जाएगा, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा। इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जोकि इसकी ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। इसके चलते इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 5 और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसी के साथ ही आप इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी फ्री में देख सकते हैं।

दो बार एशिया कप 2025 में भिड़ चुकी हैं भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम दो बार आमने-सामने (IND vs PAK) आ चुकी हैं। लीग स्टेज और सुपर-4 दोनों ही स्तर पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है। वहीं, अगर दोनों टीमों के बीच एशिया कप के टी-20 मुकाबलों के आंकलन की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच में 15 मैच हुए हैं, जिसमें 12 में टीम इंडिया को जीत मिली है और तीन मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन (248 रन) अभिषेक शर्मा ने बनाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव (12 विकेट) ने लिए हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 6 पारियों में 160 रन और गेंदबाजी में हारिस रउफ ने 4 पारियों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं।

IND vs PAK: इन ऐप्स पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप, फैन कोड ऐप और जियो टीवी ऐप पर देखी जा सकती है। लेकिन इन सभी प्लेटफॉर्म को देखने के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होगा। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़त के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

साहिबजादा फरहान, फखर जमां, हस्सन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, अबरार अहम

ये भी पढ़ें- "हम किसी भी टीम को..." बांग्लादेश पर जीत के बाद सलमान आगा का बड़बोला बयान, टीम इंडिया को दी सरेआम चेतावनी!

Tagged:

team india IND vs PAK asia cup Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच में होगा।