IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में इस सीनियर खिलाड़ी के सिर पर लटकी तलवार, एक गलती से हो जाएगा बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs NZ) के लिए...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार नजर आ रही है। 

लेकिन ये सीरीज एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी के लिए आखिरी भी साबित हो सकती है। इस खिलाड़ी के सिर पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। अगर ये खिलाड़ी इस सीरीज में फ्लॉप हुआ तो आने वाली सीरीज से मैनेजमेंट इस खिलाड़ी की छुट्टी कर सकता है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma बाहर तो 48 की औसत से रन बनाने वाले की एंट्री, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया

IND vs NZ सीरीज में इस खिलाड़ी को खतरा

IND vs NZ

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज (IND vs NZ) को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर अपनी दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत करना चाहेगी। लेकिन इसी बीच इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके सिर पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है। इस खिलाड़ी का नाम के एल राहुल है। के एल राहुल ने अगर इस सीरीज में प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बीते कुछ दिनों से उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। 

बांग्लादेश सीरीज में खास नहीं कर पाए राहुल

IND vs NZ

के एल राहुल का प्रदर्शन में निरंतर गिरावट देखी जा रही है जिसके चलते वो नई टीम इंडिया में फिट बैठते दिखाई नहीं दे रहे हैं। उनकी जगह लेने के लिए कई युवा बल्लेबाज हैं जिनको उनकी वजह से कुर्सियां गर्म करनी पड़ रही हैं। हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ कास नहीं हुआ था।

सीरीज के पहले मैच की दोनों ही पारियों में वो फलॉप रहे। पहली पारी में उन्होंने 16 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में तेज 68 रन बनाकर उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे (IND vs NZ) के लिए अपनी जगह बचा ली थी। 

IND vs NZ सीरीज में सरफराज को मिलेगा मौका

IND vs NZ

अगर के एल राहुल इस सीरीज (IND vs NZ) के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो अगले मुकाबलों के लिए टीम मैनेजमेंट सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकता है। सरफराज खान लगातार टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। अगर के एल राहुल को टीम से बाहर किया जाता है तो सरफराज खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) में सरफराज खान छाप छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर होंगे Shubman Gill, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

 

kl rahul IND vs NZ Sarfaraz Khan Sarfaraj Khan