न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के पहले मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार कि मुख्य वजह पहली पारी में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी बनकर सामने आई।
तो ऐसे में टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट मैच से पहले कई बड़े बदालव होते दिखाई दे सकत हैं। कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है तो वहीं कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होती नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह की होगी पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11…
यह भी पढ़िए- Mayank Yadav की चमकी किस्मत, इस फ्रेंचाईजी ने ऑफर कर दिए जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा रुपये
IND vs NZ टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs NZ) के पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अब दूसरे मैच में टीम इंडिया को बदलाव करने होंगे। नहीं तो सीरीज भी हाथ से जा सकती है। ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को पुणे में होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पिलेइंग 11 में जगह मिल सकती है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 6 मार्च 2021 यानि 1328 दिन पहले खेला था।
उनको टीम में शामिल करने के लिए पहले मैच में टीम का हिस्सा रहे कुलदीप यादव की टीम से छुट्टी की जाएगी। पहले टेस्ट मैच में कुलदीप ने गेंदबाजी में तो तीन विकेट हासिल किए थे लेकिन बल्लेबाजी में योगदान देने में सफल नहीं हो पाए थे। इसी के चलते उनकी जगह पुणे में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
IND vs NZ टेस्ट में गिल की होगी वापसी
(IND vs NZ) पुणे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की एक बार फिर से वापसी होंने जा रही है। गर्दन में आई मोच के चलते पहले टेस्ट मैच से उनको बाहर होना पड़ा था लेकिन अब दूसरे मैच से पहले वो प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी संकेत मिल रहे हैं कि अब वो फिट हैं और दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे।
प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की वापसी होने के साथ ही केएल राहुल की टीम से छुट्टी होना तय माना जा रहा है। एक तरफ उनका प्रदर्शन लगातार मौके मिलने के बाद भी खराब हो रहा है तो वहीं सरफराज खान ने पहले टेस्ट में एक बार फिर से अपनी काबिलियत सबको दिखाई है। मुश्किल परिस्तिथियों में सरफराज ने टीम के लिए 150 रनों की पारी खेली। तो ऐसे में उनको टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है।
IND vs NZ पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जेडजा, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़िए- KL Rahul को किया बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को LSG ने किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट