बैंगलुरू में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ टीम इंडिया ने पहली पारी में बुरी तरह से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की है। तीसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट ही खोए हैं और 231 का स्कोर हो चुका है। विराट कोहली के आउट होने के बाद सरफराज खान क्रीज पर टिके हुए हैं।
टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी है तो कप्तान के साथ साथ पूरी टीम इंडिया को ये तीन काम करने होंगे। अगर ऐसा करने में भारत कामयाब हो जाती है तो मैच जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा। आइए जानते हैं वो तीन बड़े काम कौन से होंगे।
यह भी पढ़िए- आंखों में आंसू, सिर पर रखा हाथ, बेंगलुरू टेस्ट में Rohit Sharma बदकिस्मती से हुए बोल्ड, तो क्रीज पर ही जमे रह गए पैर
IND vs NZ पहले टेस्ट के चौथे दिन 2 सेशन तक टिकना
न्यूजीलैंड और भारत के बीच जारी पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ) के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। सरफराज खान 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं अगर टीम को जीत हासिल करनी है तो चौथे दिन दो सेशन तक बल्लेबाजी करनी होगी। दो सेशन में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पहले 125 रन बनाकर लीड खत्म करनी होगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के लिए टार्गेट सेट करना होगा।
बल्लेबाजों को बनाने होंगे 600 रन
टीम इंडिया को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो भारतीय बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया को बोर्ड पर 600 रन लगाने होंगे ताकि न्यूजीलैंड के सामने 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य रहे। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो टीम जीत हासिल कर सकती है। भारत की बल्लेबाजी में गहराई भी नजर आती है अश्विन भी बल्लेबाजी करना जानते हैं और ऐसा वो कई मौकों पर साबित भी कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड को जल्द करना होगा ऑल आउट
इस मैच (IND vs NZ) में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया जा सकता क्योंकि अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए जीत की राह मुश्किल हो जाएगी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाजों को 150 रनों के अंदर ही आउट करना होगा। अगर ऐसा करने में भारतीय गेंदबाज कामयाब हो जाते हैं तो टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़िए- Virat Kohli ने बैंगलुरू टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज