न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निर्णायक साबित हो सकते थे. क्योंकि, दूसरी पारी में पंत का औसत से 64 का है. उन्होंने मुश्किल कंडीशन में भारत को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए काफी मैच जिताए हैं. लेकिन, ऋषभ पंत दुर्भाग्यपूर्ण दूसरी पारी में बिना खाता खोले रन आउट हो गए. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के कॉल पर दौड़ लगा दी और क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और वापसी पवेलियन लौटना पड़ा. पंत के रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली फैंस के निशाने पर आ गए.
विराट कोहली की कॉल पर Rishabh Pant हुए रन आउट
यशस्वी जायसवाल के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने के लिए आए. उनके साथ दूसरे छोर पर विराट कोहली थी. लेकिन, दोनों खिलाड़ियों के बीच 23वें ओवर में तालमेल में गड़बड़ी हो गई. ऋषभ पंत बिना खाता खोले रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मैदान से लेकर डग आउट में सन्नाटा पसर गया.
बता दें हुआ कुछ था कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने एजाज पटेल के ओवर में ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ बॉल को बैकवर्ड प्वाइंट की ओर खेल दिया और गेंद आगे चली गई. रन के लिए मजबूर कोहली ने पंत को मजबूर किया. कोहली तो आसानी से नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए लेकिन पंत डाइव लगाकर भी क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए.
रिप्ले में देखा गया कि पंच क्रीज से काफी दूर थे. पंत के रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस आपस में ही भीड़ गए. कुछ फैंस विराट की गलती बता रहें तो कुछ पंत के लेट दौड़ने के लिए दोषी ठहराया.
सोशल मीडिया फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Very unfortunate run out 😞 #PAKvENG #INDvNZ pic.twitter.com/9OyGSDjflK
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) October 26, 2024
Poor call by bkl Kohli he should just retire
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) October 26, 2024
This is not required.. Such a risky call at this stage .. Need to calm down..
— Althaf 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@althaf12000) October 26, 2024
Kohli's call? Lazy running of pant
— भाई साहब (@Bhai_saheb) October 26, 2024
Run out in tests 💔
— 𝐊𝐚𝐫𝐚𝐧𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@91_79Wankhede_) October 26, 2024
Poor Call by Kohli
इतना अच्छा मौका था ये मैच जीतने का, तीन दिन बचे थे खेलने को लेकिन लग रहा है भारतीय बल्लेबाज इतनी जल्दी में है कि आज ही ऑल आउट हो जाना चाहते हैं pic.twitter.com/5YTRCseUro
— अर्पित आलोक मिश्र (@arpitalokmishra) October 26, 2024
Whose Fault 😡
— 🤍✍ (@imAnthoni_) October 26, 2024