''जान बूझकर करवाया आउट'',  विराट की कॉल पर Rishabh Pant हुए रन आउट, तो फैंस ने कोहली को किया जमकर ट्रोल

भारतीय टीम को दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति में हैं. जायसवाल के तुरंत बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन आउट हो गए. इसके बाद फैंस ने विराट कोहली पर भड़क गए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''जान पूछकर करवाया आउट'',  विराट की कॉल पर Rishabh Pant हुए रन आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली किंग पर भड़ास 

''जान पूछकर करवाया आउट'',  विराट की कॉल पर Rishabh Pant हुए रन आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली किंग पर भड़ास 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निर्णायक साबित हो सकते थे. क्योंकि, दूसरी पारी में पंत का औसत से 64 का है. उन्होंने मुश्किल कंडीशन में भारत को आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए काफी मैच जिताए हैं. लेकिन, ऋषभ पंत दुर्भाग्यपूर्ण दूसरी पारी में बिना खाता खोले रन आउट हो गए. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के कॉल पर दौड़ लगा दी और क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और वापसी पवेलियन लौटना पड़ा. पंत के रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली फैंस के निशाने पर आ गए. 

विराट कोहली की कॉल पर Rishabh Pant हुए रन आउट

विराट कोहली की कॉल पर Rishabh Pant हुए रन आउट

यशस्वी जायसवाल के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने के लिए आए. उनके साथ दूसरे छोर पर विराट कोहली थी. लेकिन, दोनों खिलाड़ियों के बीच 23वें ओवर में तालमेल में गड़बड़ी हो गई. ऋषभ पंत बिना खाता खोले रन आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद मैदान से लेकर डग आउट में सन्नाटा पसर गया.

बता दें हुआ कुछ था कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने एजाज पटेल के ओवर में ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ बॉल को बैकवर्ड प्‍वाइंट की ओर खेल दिया और गेंद आगे चली गई. रन के लिए मजबूर कोहली ने पंत को मजबूर किया. कोहली तो आसानी से नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर पहुंच गए लेकिन पंत डाइव लगाकर भी क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए.

रिप्ले में देखा गया कि पंच क्रीज से काफी दूर थे. पंत के रन आउट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस आपस में ही भीड़ गए. कुछ फैंस विराट की गलती बता रहें तो कुछ पंत के लेट दौड़ने के लिए दोषी ठहराया. 

सोशल मीडिया फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन 

यह भी पढ़े: 21 हजार रन बनाने वाले इस खूंखार मैच विनर बल्लेबाज का Gautam Gambhir ने काटा पत्ता, ऑस्ट्रेलिया जाने की टिकट कर दी कैंसिल

Virat Kohli rishabh pant IND vs NZ