IND vs NZ, DAY-1: मयंक अग्रवाल के शानदार शतक के साथ भारत का स्कोर 221-4, एजाज पटेल के खाते में 4 विकेट

Published - 03 Dec 2021, 12:01 PM

mayank agarwal

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच का पहला सेशन वेट आउटफील्ड के चलते नहीं खेला जा सका। लेकिन इसके बाद मैच विराट कोहली के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ शुरु हुआ। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल ने इस दौरान शानदार शतक लगाया है।

Team India का स्कोर 221-4

Team India
mayank agarwal

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत की थी। शुभमन गिल व मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई।लेकिन इसके बाद कीवी टीम की वापसी कराते हुए एजाज पटेल ने बैक टू बैक 3 विकेट चटकाए। शुभमन गिल (44) के रूप में भारत ने 80 के स्कोर पर पहला विकेट खोया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 0 (5) और विराट कोहली 0 (4) पर आउट हुए। कोहली ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद DRS का इस्तेमाल भी किया।

लेकिन टीवी अंपायर ने उन्हें डिसीजन नहीं बदला और कोहली पवेलियन लौट गए। लगातार तीन विकेट गंवाने के बाद मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी पनपी, लेकिन 160 के स्कोर पर Team India ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया, जब पटेल ने अय्यर को 18 (41) पर चलता किया। इसके बाद रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल ने शतक पूरा किया।

दिन के अंत में Team India का स्कोर 221-4 का रहा। वहीं मयंक 120 (246) व रिद्धिमान साहा 25 (53) पर नाबाद बरकरार हैं। अब उम्मीद रहेगी कि ये जोड़ी दूसरे दिन विकेट संभालकर बल्लेबाजी करे और भारत को बड़े स्कोर की ओर लेकर जाए।

मयंक अग्रवाल ने खेली शतकीय पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए आज का दिन बेहद खा हो गया है। मयंक ने पहले दिन ही शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। मयंक ने शुरुआत में वक्त लिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की।

सलामी बल्लेबाज ने स्पिनर्स के खिलाफ अपनी काबिलियत साबित की। मयंक अग्रवाल ने 196 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 13 पारियों के बाद शतकीय पारी खेली। मयंक ने अपनी पारी में 4 छक्के व 14 चौकों की मदद से पहले दिन 105 नाबाद रन बनाए।

बता दें, खराब फॉर्म के चलते मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इलेवन से बाहर कर दिया गया था और कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था, लेकिन अब उन्होंने शतक लगाकर भारत के कुल को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है।

एजाज पटेल ने चटकाए 4 विकेट

team india vs new zealand
team india vs new zealand

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन दोनों टीमों के लिहाज से मिला-जुला रहा। जहां, भारतीय टीम ने 200 रन बनाए। तो वहीं न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने लाजवाब गेंदबाजी की। पहले दिन भारत के 4 विकेट गिरे और चारों ही विकेट एजाज पटेल के हाथों में आए। एजाज ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बड़े विकेट्स लिए।

Tagged:

Virat Kohli MAYANK AGARWAL Ajaz Patel Kane Williamsan team india vs new zealand