IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में भारत 132 रनों से हार गया। इस हार के साथ ही भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार गया। इस सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से एक चौंकाने वाला फैसला देखने को मिला। क्योंकि उन्होंने दोनों ही मैचों में एक ऐसे मैच विनर खिलाड़ी को बाहर रखा जो भारत के संकट मोचक की भूमिका में है। इस खिलाड़ी ने अकेले दम पर भारत को मैच जिताए हैं। लेकिन इसके बावजूद उसे बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में बेंच पर बैठाया गया। अब कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानते हैं
IND vs NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ इस शानदार खिलाड़ी को नहीं दिया गया मौका
बता दें कि अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ( IND vs NZ) पहले और दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। अक्षर पटेल को मौका न मिलना थोड़ा परेशान करने वाला रहा है। क्योंकि अक्षर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय टीम में बहुत कम मौके मिले हैं।
लेकिन उन्हें जितने भी मौके मिले हैं, उन्होंने भारत को उनका पूरा फायदा पहुंचाया है। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ पहले और दूसरे मैच में उन्हें नहीं चुना गया। पहले मैच में उनकी जगह कुलदीप यादव को चुना गया था, जबकि दूसरे मैच में वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया था।
अक्षर पटेल को मौका नहीं दिया गया
कुलदीप यादव का पहले मैच में प्रदर्शन सामान्य रहा था। दूसरे मैच में वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा खेला। हालांकि, इन सबके बावजूद पटेल टीम इंडिया ( IND vs NZ)में जगह पाने के हकदार थे। क्योंकि दोनों मैचों की चारों पारियों में भारत की बल्लेबाजी ढहती नजर आई। अगर अक्षर पटेल होते तो टीम इंडिया का ढहना मुश्किल होता।
अक्षर ने कई बार भारत के लिए ऐसे समय में बल्लेबाजी की है, जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया है। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, बल्कि अक्षर ने गेंदबाजी में भी कई बार समय पर विकेट लेकर भारत को अहम विकेट दिलाए हैं।
अक्षर पटेल का प्रदर्शन शानदार
टीम इंडिया में अक्षर पटेल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं। 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतकों के साथ 646 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए: आखिरी बार Border-Gavaskar Trophy खेलने गए थे ये 10 धुरंधर, अबकी बार 18 सदस्यीय दल में भी नहीं मिला मौका