वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) के लिए रवाना होने वाली है। 18 अगस्त से आयरलैंड के साथ भारतीय खिलाड़ी तीन मैच (IND vs IRE) की टी20 सीरीज़ खेलेंगे। टीम इंडिया के फैंस के लिए ये श्रृंखला बेहद ही खास है, क्योंकि इसके जरिए धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं। बीसीसीआई ने उन्हें इस दौरे पर कप्तान नियुक्त किया है। तो आइए जानते हैं कि पहले मैच में जसप्रीत बुमराह किस तरह की प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकते हैं।
IND vs IRE: ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
सबसे पहले बात की जाए सलामी बल्लेबाज की तो आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs IRE) की ओर से पारी का आगाज करने के लिए यशस्वी जायसवाल आ सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए क्रिकेटर के सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया। इस समय उनका बल्ला जमकर तबाही मचा रहा है।
इसलिए आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर वह जसप्रीत बुमराह के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पहले मैच में यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि, मुख्य टीम में जगह पक्की करने के लिहाज से रुतुराज गायकवाड के लिए ये सीरीज़ काफी अहम है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
बल्लेबाज़ी विभाग में ये खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा (विकेटकीपर) हो सकते हैं। लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजी का ज्यादा अनुभव नहीं है। जहां तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया है, वहीं रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा अब तक इंटनरेशनल डेब्यू भी नहीं कर सके हैं।
हालांकि, इन तीनों ही खिलाड़ी का आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन दमदार रहा था। वहीं, विंडीज़ टीम के सामने तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की थी। इसके अलावा फिनिशर के रोल में शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर नज़र आ सकते हैं।
ये होंगे गेंदबाज!
अंत में बात की जाए भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह दिखाई दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की लगभग एक साल के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। जबकि रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबे समय के बाद भारत के लिए खेलते हुए नज़र आने वाले हैं। वॉशिंगटन सुंदर को भी कप्तान गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
IND vs IRE: भारत की संभावित प्लेइंग-XI
रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा