20 अगस्त को भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पॉल स्टर्लिंग ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया। यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की तूफ़ानी पारी की बूते टीम इंडिया (IND vs IRE) ने स्कोर पर पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आयरिश टीम ने 152 रन बनाए।
भारत की खराब शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन चौथे ओवर में ही भारत को पहला झटका लग गया। क्रैग यंग ने यशस्वी जायसवाल को कर्टिस कैंफर के हाथों कैच कराया। उन्होंने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। चार ओवर के बाद स्कोर 34/1।
तिलक वर्मा हुए फ्लॉप
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल ने तिलक वर्मा का कैच पकड़ भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। बैरी मैकार्थी की गेंद पर उनका विकेट गिरा। उन्होंने दो गेंदों पर एक रन बनाए। पांच ओवर के बाद स्कोर 37/2।
संजू सैमसन ने संभाली पारी
पावरप्ले खत्म होने से पहले टीम इंडिया के दो विकेट गिर जाने के बाद संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेंजामिन व्हाइट ने संजू सैमसन को आउट कर दिया। उन्होंने 26 गेंदों पर 40 रन ठोके। 13 ओवर के बाद 108/3।
ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक
15वें ओवर में रुतुराज गायकवाड ने अपने टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे किए। हालांकि, अगले ही ओवर की पहली विकेट पर बैरी मकार्थी ने उन्हें आउट किया। 16 ओवर के बाद 132/4।
रिंकू सिंह ने मचाता हाहाकार
निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए आए रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर हाहाकार मचा दिया। उन्होंने 21 गेंदों पर 38 रन अपने खाते में दर्ज़ किए। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया।
पावरप्ले से पहले आयरलैंड के गिरे तीन विकेट
दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी आयरलैंड की टीम को पावरप्ले से पहले ही तीन झटके लग गए। छह ओवर की समाप्ति तक आयरलैंड टीम तीन विकेट के नुकसान पर 31 रन ही बना पाई।
एंड्रयू बालबर्नी ने ठोका अर्धशतक
12 ओवर में महज 81 रन बना सकी आयरलैंड की टीम के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंद पर फिफ्टी बनाई। उन्होंने इस मैच में 51 गेंदों में 72 रन जड़े। इसमें पांच चौके और चार छक्के लगाए।
भारत की हुई जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में आयरलैंड टीम 152 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, भारत ने 33 रन से जीत दर्ज की और सीरीज़ पर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर