आयरलैंड दौरे पर हल होंगे टीम इंडिया के सारे सवाल, या होगा वेस्टइंडीज जैसा हाल, जानिए पहले T20 से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है ऑयरलैंड के खिलाफ पहला T20 मैच

वेस्टइंडीज के हाथों पांच मैच की टी20 सीरीज़ में 3-2 से शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड (IND vs IRE) रवाना हो चुकी है। यहां भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2023 से पहले तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज़ खेलेंगे। यह श्रृंखला भारतीय फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसके जरिए स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के हाथों टीम की कमान भी होगी। पहला मैच शुक्रवार यानी 18 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, इससे पहले आइए जानते हैं मैच (IND vs IRE) से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में…

IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह पर होगी सभी निगाहें 

IND vs IRE: jasprit bumrah

भारत के आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। 18 अगस्त को दोनों टीम के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा। अनुभवी तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए ये श्रृंखला बेहद ही अहम है। चोट के कारण करीब एक साल तक टीम इंडिया से दूर रहे इस खिलाड़ी पर धमाकेदार प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा।

दरअसल, भारत को एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 खेलना है और इसके लिए जसप्रीत बुमराह का फ़ॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। उनके अलावा संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर भी टीम मैनेजमेंट की निगाहें होगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs IRE: टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

IRE vs IND

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले गए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों टीम का आमना-सामना महज पांच बार ही हुआ है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार जीत दर्ज की। आयरलैंड की टीम अभी तक भारत को टी20 क्रिकेट में मात नहीं दे सकी है। भारतीय टीम ही इस टीम पर हावी होती नज़र आई है। हालांकि, वेस्टइंडीज के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया जीत के साथ इस श्रृंखला का आगाज करना चाहेगी। रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी भारत की ताकत की होंगे।

पिच रिपोर्ट

डबलिन के मैदान पर भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहले टी20 मुकाबले में भिड़ंत होगी। 18 अगस्त को मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में दोनों टीम का आमना-सामना होगा। लेकिन इससे पहले पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। हालांकि, स्पिनर्स का भी इस पिच पर जलवा देखने को मिलता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और पिच पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। इसलिए टॉस विजेता कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

वेदर रिपोर्ट

ind vs ire

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के दौरान फैंस के मन में मौसम को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे।  तो आपको बता दें कि शुक्रवार को डबलिन में बारिश होनी की 100 प्रतिशत संभवाना है। इसके अलावा आंधी-तूफ़ान आने की भी चांस हैं। तापमान 18 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं हवा 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 94 प्रतिशत होगी।

यहां देख सकते हैं दोनों टीम के बीच भिड़ंत

ind vs ire

आयरलैंड और भारत की भिड़ंत भारतीय समयानुसार शाम साढ़े साथ बजे खेला जाएगा, जबकि टॉस का सिक्का शाम सात बजे उछाला जाएगा। वहीं, अगर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो सिनेमा और फैनकोड ऐप मैच की स्ट्रीमिंग करेंगे। इसके अलावा लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स 18 चैनल को सौंपी गई है। जियो सिनेमा पर इस मैच का फैंस फ़्री में लुत्फ़ उठा सकते हैं।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI

रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Shivam Dube Tilak Varma IND vs IRE IND vs IRE 2023